LOADING...
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में क्यों मची थी भगदड़? सामने आया वास्तविक कारण
हरिद्वार के मनसा माता मंदिर में मची भगदड़ का कारण सामने आ गया है

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में क्यों मची थी भगदड़? सामने आया वास्तविक कारण

Jul 27, 2025
06:56 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह अचानक मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 30 अन्य घायल हो गए। पहले कहा जा रहा था कि बिजली का तार टूटने की अफवाह के बाद लोग जान बचाने के लिए भागे और भगदड़ मच गई। हालांकि, अब मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने भगदड़ मचने का वास्तविक कारण बता दिया है। आइए जानते हैं आखिर भगदड़ क्यों मची थी।

कारण

बिजली का तार टूटने से नहीं मची भगदड़- पुरी

पुरी ने कहा, "मंदिर में भगदड़ बिजली का तार टूटने से नहीं मची। यह घटना उस समय हुई जब मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस को सूचना दी गई, बैरिकेड्स लगाए गए, फिर भी भीड़ ऊपर आ गई और एक व्यक्ति फिसल गया। उसके बाद भगदड़ मच गई।" मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और उनके परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए।

हालत

क्या है घायल मरीजों की हालत?

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश की निदेशक डॉ मीनू सिंह ने बताया कि घटना के बाद अस्पताल में भर्ती 10 में से 4 मरीजों की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा, "घटना सुबह करीब 9 बजे हुई और मरीज लगभग 11 बजे आने लगे।" उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने भी AIIMS ऋषिकेश में घायलों से मुलाकात की और हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा की है।

प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शियों ने अफरा-तफरी का वर्णन किया 

प्रत्यक्षदर्शियों ने अफरा-तफरी का वर्णन किया, जिसमें एक घायल व्यक्ति ने बताया कि बेकाबू भीड़ के बीच वे भी दूसरों के साथ गिर पड़े। मुख्यमंत्री कार्यालय भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा कर रहा है। मंत्री गणेश जोशी ने अस्पताल का दौरा किया और पीड़ितों के परिवारों को पूरी सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, "विस्तृत जांच पूरी होने तक कोई निष्कर्ष निकालना उचित नहीं होगा।"

ट्विटर पोस्ट

यहां सुने पूरा बयान