Page Loader
नेपाल में आया 5.0 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत में भी लगे झटके
नेपाल में आया 5.0 की तीव्रता का भूकंप

नेपाल में आया 5.0 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत में भी लगे झटके

Apr 04, 2025
08:44 pm

क्या है खबर?

नेपाल में शुक्रवार शाम को भूकंप के जोरदार झटकों से लोग सहम गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई है। नेपाल में आए भूकंप के झटकों का अहसास उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के कई शहरों में भी हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप शाम 7:52 बजे (स्थानीय समय) बजे आया और उसकी तीव्रता 5.0 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल के टालेंगाउ के पास था करीब 20 किलोमीटर की गहराई में था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट

प्रभाव

उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के शहरों में लगे झटके

नेपाल पुलिस के अनुसार, भूकंप के कारण किसी की मौत या घायल होने की सूचना नहीं है और न ही बुनियादी ढांचे को किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचा है। नेपाल में आए भूकंप के बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी लोगों को झटके महसूस हुए। इसी तरह बिहार, असम, उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे गुरुवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था।

कारण

नेपाल में अक्सर क्यों आते हैं भूकंप?

नेपाल में इससे पहले 28 फरवरी को भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए थे। उस समय लोग घरों से बाहर तक निकल आए थे। उस दौरान तीव्रता 5.5 की मापी गई थी। भूकंप विशेषज्ञों के अनुसार, यह दक्षिण एशिया में बढ़ती टेक्टोनिक प्लेट्स की बढ़ती हलचल का संकेत है, जो भविष्य में बड़े भूकंप का कारण बन सकता है। नेपाल, म्यांमार जैसे हिमालयी और सुदूर पूर्वी इलाके पहले से ही भूकंप के संवेदनशील जोन में शामिल हैं।