
पुणे में रेव पार्टी पर पुलिस की छापेमारी, पूर्व मंत्री खडसे के दामाद समेत 7 गिरफ्तार
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार देर रात पुलिस ने एक रेव पार्टी पर छापेमारी करते हुए शरद पवार वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में 2 महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने मौके से गांजा, शराब और हुक्का जैसे नशीले पदार्थ भी जब्त किए हैं। पुणे पुलिस की इस कार्रवाई के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक गहमा-गहमी शुरू हो गई है।
सूचना
पुलिस ने तड़के 3:20 बजे की कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त (अपराध) निखिल पिंगले ने बताया कि पुलिस ने खराडी इलाके में रेव पार्टी की सूचना पर तड़के 3:20 बजे छापेमारी कर वहां से 2.70 ग्राम कोकीन, 70 ग्राम गांजा, 10 मोबाइल फोन, 2 कार, हुक्का पॉट सेट, शराब की बोतलें और हुक्का फ्लेवर जब्त किए। इस दौरान प्रांजल के अलावा निखिल (35), समीर सैय्यद (41), सचिन भोंबे (42), श्रीपाद यादव (27), ईशा सिंह (22) और प्राची शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। उन सभी से पूछताछ जारी है।
कार्रवाई
पुलिस ने क्या की है कार्रवाई?
खराड़ी थाना पुलिस ने मामले में NDPS अधिनियम की धारा 8, 22, 11, 21, 27 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि होटल के कमरा नंबर 101 और 102 में रेव पार्टी चल रही थी। कमरों का बिल प्रांजल के नाम पर ही बना था। पार्टी दो दिनों के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन 26 जुलाई को इसका भंडाफोड़ हो गया। प्रांजल ने कमरों के लिए क्रमशः 2,800 रुपये और 10,357 रुपये का भुगतान किया था।
परिचय
कौन हैं प्रांजल?
प्रांजल पूर्व मंत्री खडसे के दामाद और NCP के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी खडसे के दूसरे पति हैं। पहले पति से तलाक लेने के बाद रोहिणी ने अपने बचपन के दोस्त प्रांजल से शादी की थी। प्रांजल और खडसे परिवार मुक्ताई नगर में रहते हैं। रोहिणी के राजनीति में सक्रिय होने के बाद भी प्रांजल राजनीति से दूर हैं। प्रांजल एक रियल एस्टेट और इवेंट मैनेजमेंट पेशेवर हैं। उनके नाम पर चीनी और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियां हैं।
प्रतिक्रिया
मामले में खडसे ने क्या दी प्रतिक्रिया?
NCP नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि कहीं पुलिस कार्रवाई के पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य तो नहीं है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी भी तरह के गलत काम का समर्थन नहीं करते हैं और दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। इधर, शिवसेना (UBT) की उपनेता सुषमा अंधारे ने इसे सरकार के खिलाफ बोलने वालों के लिए संदेश बताया है।