LOADING...
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए इन टीमों ने जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले 
भारतीय टीम इस सूची में पहले स्थान पर है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए इन टीमों ने जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले 

Jul 27, 2025
06:28 pm

क्या है खबर?

टी-20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करना हमेशा से रोमांच और दबाव भरा रहा है, लेकिन कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिन्होंने चेज करते हुए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैच चाहे बड़ा हो या छोटा, इन टीमों ने लक्ष्य का पीछा करते समय शानदार संयम, रणनीति और फिनिशिंग दिखाकर सबसे ज्यादा जीत दर्ज की हैं। ऐसे में आइए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार चेज करने वाली टीमों पर एक नजर डाल लेते हैं।

#1

भारत (76 मैच) 

इस सूची में भारतीय क्रिकेट टीम पहले स्थान पर है। उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए 76 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने अब तक 247 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 164 मैच में जीत मिली है। 71 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 6 मुकाबले टाई पर समाप्त हुए हैं। 5 मुकबालों को टीम ने सुपर ओवर में जीता है। भारतीय टीम ने अपना पहला टी-20 मुकाबला 2006 में खेला था।

#2

ऑस्ट्रेलिया (71 मैच) 

दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम है। उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए 71 मुकाबले जीते हैं। उसने कुल 207 मैच खेले हैं और 116 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 84 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 3 मैच टाई रहे हैं और 2 मुकाबलों में इस टीम ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 56.03 का रहा है। कंगारू टीम ने अपना पहला मुकाबला 2005 में खेला था।

#3

पाकिस्तान (70 मैच) 

तीसरे स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम है। साल 2006 में इस टीम ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। लक्ष्य का पीछा करते हुए इस टीम को 70 मुकाबलों में जीत मिली है। टीम ने अब तक 264 मैच खेले हैं। इस दौरान उसे 149 मैच में जीत दर्ज की है और 104 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान का एक मुकाबला टाई रहा है। पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 56.43 का है।

#4

इंग्लैंड (59 मैच) 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस सूची में चौथे स्थान पर है। उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक 59 मुकाबले जीते हैं। 2005 में पहला मुकाबला खेलने वाली टीम ने 207 मैच खेले हैं, जिसमें से 108 में जीत मिली है और 80 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 2 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। सुपर ओवर में इस टीम ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। टीम का जीत प्रतिशत 52.17 का रहा है।