उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, मांगा 2,943 करोड़ रुपये का पैकेज
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान धामी ने जमरानी बांध परियोजना की स्वीकृति और अन्य परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने जोशीमठ में हुए भूस्खलन के लिए 2,942.99 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की मांग की। पैकेज में प्रभावितों को भत्ता देने समेत मकानों और स्थलों का विकास शामिल है। धामी ने प्रधानमंत्री को चार धाम, कैलाश और मायावती आश्रम के लिए आमंत्रित किया।
150 फ्री फेब्रिकेटेड घरों का होगा निर्माण
आर्थिक पैकेज से भूस्खलन प्रभावित जगहों पर 150 फ्री फेब्रिकेटेड घरों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें जोशीमठ का पुनर्विकास भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने हरिद्वार से वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू करने की अपील की, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधा मिले। उन्होंने G20 की 3 जरूरी बैठकों के लिए उत्तराखंड को चुने जाने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए बताया कि रामनगर में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार की वर्किंग ग्रुप की बैठक सफलतापूर्वक हो गई है।