Page Loader
उत्तरी भारत में कमजोर पड़ा मानसून, आज कहां-कहां होगी भारी बारिश? 
कई राज्यों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

उत्तरी भारत में कमजोर पड़ा मानसून, आज कहां-कहां होगी भारी बारिश? 

Jul 21, 2025
09:19 am

क्या है खबर?

देशभर में मानसून की सक्रियता के चलते कई राज्यों में औसत से अधिक पानी गिर चुका है और अभी बारिश का दौर लगातार जारी है। मुंबई में सोमवार को सुबह से ही बारिश शुरू होने से लोगों को अपने काम पर निकलने में परेशानी का समाना करना पड़ा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण, पूर्वोत्तर और पश्चिमी तटीय इलाकों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है, जबकि उत्तर के कई इलाकों में बारिश की रफ्तार कमजोर पड़ गई है।

उमस-गर्मी 

दिल्ली में सताने लगी गर्मी-उमस

दिल्ली NCR में लोग अभी भी अच्छी बारिश को तरस रहे हैं। इस कारण उन्हें गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। 21 जुलाई को दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और इसके साथ तेज हवा चलने, बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है। अगले 2 दिनों तक तेज बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। दूसरी तरफ मुंबई में सुबह से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है।

ट्विटर पोस्ट

मुंबई में सुबह से शुरू हुई बारिश 

राहत 

यहां भारी बारिश से मिली राहत 

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से चल रहा भारी बारिश का दौर रविवार को धीमा पड़ने से लोगों को राहत मिली है। ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहा, लेकिन झमाझम बारिश के कारण रामगंजमंडी में बाढ़ की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने सोमवार को 5 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस सप्ताह बारिश की गतिविधि कमजोर पड़ सकती है। इस दौरान कहीं मध्यम तो कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

मानसून 

इन राज्यों में कमजोर पड़ा मानसून

मानसून की मेहरबानी के कारण मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से 66 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है, लेकिन अब तेज बारिश का दौर थम गया है। पिछले 2 दिन से कुछ जिलों में ही हल्की बारिश हुई है। 21-22 जुलाई को कहीं-कहीं बौछार पड़ने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का दौर थम चुका है।सोमवार को पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है।

पूर्वानुमान 

इन राज्यों में मानसून की बढ़ी सक्रियता 

बिहार में पिछले दिनों सक्रिय हुआ मानसून अब तेज हो गया है। यहां 25 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे के दौरान तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है और एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा। हरियाणा में मानसून सक्रिय हो रहा है और सोमवार को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलेंगी।

अलर्ट 

यहां जारी हुई भारी बारिश की चेतावनी 

IMD ने केरल के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट' जारी किया है, जबकि चेन्नई के नीलगिरि और कोयंबटूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने सभी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है। इसी के साथ उत्तराखंड के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं।