
अहमदाबाद विमान हादसा: नागरिक उड्डयन मंत्री की पश्चिमी मीडिया को लताड़, कहा- अटकलें लगाने से बचें
क्या है खबर?
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने पश्चिमी मीडिया से अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान AI-171 हादसे पर भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा जारी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट की कवरेज अटकलें लगाने से बचने को कहा है। उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट से पहले निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए। उन्होंने भारत में ब्लैक बॉक्स डाटा को सफलतापूर्वक डिकोड करने के लिए AAIB की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें AAIB के काम पर पूरा भरोसा है।
बयान
नागरिक उड्डयन मंत्री ने क्या दिया बयान?
नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु ने पश्चिम देशों के मीडिया से किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करने के महत्व पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, "अंतिम रिपोर्ट आने तक कोई भी टिप्पणी करना, मुझे नहीं लगता कि किसी की ओर से भी उचित होगा।" AAIB वर्तमान में अहमदाबाद में 12 जून को हुए अहमदाबाद विमान हादसे की परिस्थितियों की समीक्षा कर रहा है, जिसमें 275 लोगों की मौत हो गई थी।
प्रशंसा
AAIB के कार्य पर क्या बोले मंत्री?
मंत्री ने ब्लैक बॉक्स डाटा को डिकोड करने में AAIB के प्रयासों की भी सराहना की, जिसे पहले विदेश भेजा गया था। उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता थी क्योंकि पिछली घटनाओं में डाटा प्राप्त करने के लिए हमेशा विदेश भेजा जाता था। प्रारंभिक रिपोर्ट देखी जा चुकी है और उसकी जांच की जा रही है। अंतिम रिपोर्ट से हादसे के कारणों और आवश्यक सुरक्षा उपायों के स्पष्ट होने की उम्मीद है।"
कारण
मंत्री ने पश्चिमी मीडिया को क्यों लगाई लताड़?
दरअसल, AAIB की रिपोर्ट के बाद द वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने सूत्रों के हवाले से दावा कि था एक वरिष्ठ पायलट ने गलती से दोनों इंजनों में ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी होगी, जिससे यह दुर्घटना हुई। अन्य रिपोर्ट में कहा है कि दोनों पायलटों के बीच कॉकपिट रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि कैप्टन ने ईंधन की आपूर्ति बंद की थी। रायटर्स ने भी इसी तरह की रिपोर्ट प्रकाशित कर गुमराह करने का काम किया है।
रिपोर्ट
AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में क्या कहा गया है?
AAIB जांच दल द्वारा 12 जुलाई को जारी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया विमान के दोनों इंजन में ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई थी और संभवत: इसी वजह से ये हादसा हुआ है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इंजन के ईंधन नियंत्रण स्विच बंद थे, जिसके कुछ ही सेकंड बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जांच में विमान में कोई भी तकनीकी या रखरखाव संबंधी कोई भी समस्या नहीं मिली है।
जानकारी
FIP ने WSJ और रायटर्स को भेजा नोटिस
फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर निराधार और अपमानजनक कवरेज के लिए WSJ और रॉयटर्स को कानूनी नोटिस भेजा है। FIP ने खबरों की वापसी और खंडन के साथ सार्वजनिक माफी की मांग की है।