बाढ़ में डूबी कार का निरस्त हो जाएगा बीमा क्लेम, भूलकर भी न करें यह गलती
मानसून के दौरान देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इस दौरान बाढ़ में बहने या पानी भर जाने के कारण गाड़ियों में भारी नुकसान हो रहा है। बीमा पॉलिसी ने कुछ हद तक उनकी चिंताओं को कम कर दिया है। कम्प्रहेंसिव कार इंश्योरेंस में बारिश और बाढ़ का कवरेज मिलता है, लेकिन आपकी कुछ गलती से क्लेम अटक सकता है। आइये जानते हैं किन वजहों से बीमा क्लेम निरस्त हो सकता है।
पानी में डूबी कार के साथ न करें ऐसा
बाढ़, आग या चोरी के कारण होने वाले सभी नुकसान को कवर करने के लिए कम्प्रहेंसिव इंश्योरेंस खरीदें। यह पॉलिसी लेने के बाद भी कई बार ऐसा होता है कि कार बाढ़ में डूबने पर भी बीमा कंपनी कंसीक्वेंशियल डैमेज बताते हुए बीमा क्लेम निरस्त कर देती है। दरअसल, जब आप पानी में डूबी कार को स्टार्ट करने का प्रयास करते हैं तो इंजन हाइड्रोस्टेटिक लॉक हो जाएगा। कंपनी इसे आपकी लापरवाही मानते हुए नुकसान की भरपाई नहीं करेगी।
सर्विस सेंटर पर ऐसे पहुंचाएं खराब हुई कार
क्लेम रिजेक्ट न हो इसके लिए जरूरी है कि पानी में डूबी कार को स्टार्ट करने का प्रयास न करें। इसके बजाय धक्का देकर या दूसरे वाहन की सहायता से पानी से बाहर निकालें। इसके बाद गाड़ी को टो करके सर्विस सेंटर या गैरेज में ले जाएंगे तो क्लेम में कोई समस्या नहीं आएगी। इसके अलावा कार के बाढ़ में बहने के सबूत के तौर पर फोटो और वीडियो जरूर बना लें और इसकी सूचना बीमा कंपनी को तत्काल दें।