
CoinDCX पर जालसाजों ने कैसे किया साइबर हमला, क्या ग्राहकों को होगा नुकसान?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinDCX पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ है, जिसमें कंपनी को लगभग 378 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह घटना 19 जुलाई की सुबह करीब 04:00 बजे हुई, जिसमें एक साझेदार एक्सचेंज के आंतरिक अकाउंट को हैक किया गया और बड़ी मात्रा में फंड ट्रांसफर कर लिए गए। CoinDCX ने साफ किया है कि ग्राहकों की संपत्ति पूरी तरह सुरक्षित है और उन्हें कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।
हमला
संपत्ति सप्लाई वाले इंटरनल वॉलेट को बनाया निशाना
इस हमले में हैकर्स ने CoinDCX के एक आंतरिक ऑपरेशनल वॉलेट को निशाना बनाया, जिसका उपयोग एक पार्टनर एक्सचेंज पर नकदी सप्लाई के लिए किया जाता था। सह-संस्थापक सुमित गुप्ता ने इसे संगठित सर्वर हमला बताया और कहा कि CoinDCX के मुख्य ग्राहक वॉलेट पूरी तरह सुरक्षित हैं। फर्म ने तुरंत सुरक्षा टीमों को सक्रिय किया और यह भी बताया कि ग्राहकों की जमा रकम पर कोई असर नहीं पड़ा है।
बयान
कंपनी ने क्या कहा और क्या कदम उठाए?
CoinDCX ने बताया कि नुकसान उनकी ट्रेजरी से भरा जा रहा, जिससे ग्राहकों को कोई सीधा नुकसान नहीं होगा। साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In को इस हमले की सूचना दे दी गई है और 2 बड़ी साइबर सुरक्षा फर्मों के साथ जांच भी शुरू हो चुकी है। CoinDCX ने ट्रांसपेरेंसी की बात करते हुए कहा कि फॉरेंसिक जांच के सभी नतीजे सार्वजनिक किए जाएंगे। फिलहाल सभी सेवाएं सामान्य हैं और निकासी नियम भी तय समय में पूरे किए जा रहे हैं।
प्रतिक्रियाएं
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कई यूजर्स ने 17 घंटे की देरी पर सवाल उठाए, तो कुछ ने कंपनी के रुख की सराहना की। कुछ यूजर्स को अपनी होल्डिंग्स तक घंटों तक एक्सेस नहीं मिला, जिससे घबराहट बढ़ गई। यह घटना वजीरएक्स की पिछली हैकिंग के बाद दूसरी बड़ी घटना है, जिसमें 1,965 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। CoinDCX ने अपने सिस्टम को अलग-थलग कर फिर से सुरक्षित बना लिया है।