
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में भूस्खलन के बाद उखड़े पेड़ वाहनों पर गिरे, 6 लोगों की मौत
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के प्रमुख पयर्टन स्थल मणिकरण में रविवार शाम भूस्खलन के बाद उखड़े पेड़ के वाहनों और खाने-पीने की दुकानों पर गिरने से वहां खड़े 6 लोगों की मौत हो गई।
इसी तरह कई अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस अब मलबे में फंसे अन्य लोगों को बचाने में जुटी है। अभी तक मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि शाम को मणिकरण गुरुद्वारा साहिब के पास पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ था। इसके मलबे से टकराकर एक कायल का पेड़ टूट गया और वह नीचे खड़े रेहड़ी वाले सहित अन्य लोगों पर गिर गया। इसमें रेहड़ी संचालक, एक कार चालक और 4 पर्यटकों मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जबकि पेड़ के नीचे दबे अन्य लोगों को बचाने का कार्य जारी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Kullu, Himachal Pradesh: An accident occurred where a large tree fell near the Gurudwara, killing six people and injuring several others. The incident took place around 5 PM when debris from a hill caused the tree to collapse, trapping bystanders. Among the deceased are a… pic.twitter.com/Np9h8lVmvc
— IANS (@ians_india) March 30, 2025
आशंका
कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
कुल्लू के अतिरिक्त जिला कलक्टर (ADM) अश्वनी कुमार ने बताया कि भूस्खलन के बाद पेड़ जड़ सहित नीचे गिरा है। इसके साथ काफी मात्रा में मलबा भी गिरा है। ऐसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस मलबे को हटाकर लोगों की तलाश में जुटी है।
उन्होंने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने उनकी पहचान कर उनके परिजनों को सूचना देने का प्रयास कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
घटना के बाद मौके पर तैनात पुलिस
At least 6 people died and several were injured when a huge old tree fell on parked vehicles near the Manikaran Gurudwara in Kullu, Himachal Pradesh.#HimachalPradesh pic.twitter.com/70wPVkCICJ
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) March 30, 2025
चेतावनी
IMD ने जारी की है 4 दिनों में बारिश की चेतावनी
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों में बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी।
मौसम विभाग ने गुरुवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में बिजली गिरने, तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के चलने और गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में इन इलाकों में भूस्खलन का भी खतरा बना हुआ है।