
सत्र शुरू होते ही मतदाता सूची-ऑपरेशन सिंदूर पर जोरदार हंगामा, स्थगन के बाद शुरू हुआ सदन
क्या है खबर?
संसद का मानसून सत्र सोमवार को शुरू होते ही विपक्ष के जोरदार हंगामे की भेंट चढ़ गया। शुरू होने के कुछ मिनट बाद राज्यसभा और लोकसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्ष के सांसद लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' और बिहार में मतदाता सूची के सर्वेक्षण पर चर्चा की मांग कर रहे थे, जबकि स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है।
मानसून सत्र
खड़गे बोले- अभी तक आतंकी पकड़े नहीं गए
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही नामांकित सदस्यों डॉक्टर मीनाक्षी जैन, सी सदानंद मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला को सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। इसके बाद शुरू हुई कार्यवाही में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्होंने पहलगाम आतंकी मुद्दे पर चर्चा की मांग की है, अभी तक आतंकवादी पकड़े नहीं गए हैं। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने 24 बार कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया, ये शर्मनाक बात है।
सत्र
मोदी ने मानसून सत्र को विजयोत्सव बताया है
संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए मौजूदा सत्र को विजयोत्सव बताया है। उन्होंने कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर भारत का तिरंगा झंडा लहराया है, जिसका जश्न मनाया जाना चाहिए। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर में 100 प्रतिशत कामयाबी, नक्सलवाद पर शिकंजा और अर्थव्यवस्था में तेजी को लेकर भी उन्होंने खुशी जताई है। उन्होंने विपक्ष से सहयोग की अपील की है।
चर्चा
21 अगस्त को समाप्त होगा सत्र
इस बार का सत्र 32 दिन चलेगा, जो 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त को समाप्त होगा। सत्र में मणिपुर GST विधेयक, कराधान कानून (संशोधन) विधेयक, जन विश्वास (संशोधन) विधेयक, भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) विधेयक, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक आदि को पेश किया जाएगा। घर से बेहिसाब नकदी मिलने के मामले में फंसे न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा पर महाभियोग चलाने के लिए सभी विपक्ष दल साथ आएंगे।
प्रस्ताव
कांग्रेस ने संसद में चर्चा के लिए अपने बिंदु बताए
कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने बताया कि कांग्रेस ने पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर और इस संबंध में दिए गए बयानों पर चर्चा की मांग की है और बिहार मतदाता सर्वेक्षण पर जवाब मांगा है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य, लद्दाख को अनुसूची VI का दर्जा देना और मणिपुर पर प्रधानमंत्री का जवाब मांगा जाएगा। साथ ही चीन के संबंध में विदेश नीति की चुनौतियां, पड़ोसी कूटनीति की विफलता, फिलिस्तीन पर नैतिक कायरता पर भी चर्चा होगी।
ट्विटर पोस्ट
राज्यसभा में खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर का मुद्दा उठाया
मैंने पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद की स्थिति पर नियमों के मुताबिक सदन में नोटिस दिया है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 21, 2025
पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल को हुआ था और उसे अंजाम देने वाले आतंकी आज तक न पकड़े गए और न मारे गए। पहलगाम में चूक हुई है, इस बात को खुद जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने… pic.twitter.com/L7V1ztXl6L