
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की। सबीना पार्क में हुए मैच में मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए शाई होप (55) और रोस्टन चेज (60) के अर्धशतकों की बदौलत 189/8 का स्कोर बनाया। जवाब में कंगारू टीम को कैमरून ग्रीन (51) और मिचेल ओवन (50) ने टीम को जीत दिलाई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रोचक रहा मुकाबला
वेस्टइंडीज को 32 के टीम स्कोर पर ब्रैंडन किंग के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद होप और चेज ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। शिमरोन हेटमायर ने 38 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया से बेन ड्वारशुइस ने 4 विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 78 रन तक 4 विकेट खो दिए। इसके बाद ग्रीन और ओवन ने उम्दा पारियां खेलते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की।
गेंदबाजी
ड्वारशुइस ने चटकाए 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के ड्वारशुइस ने अपने 4 ओवर के कोटे में 36 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया। उन्होंने विपक्षी टीम के चेज, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड और जेसन होल्डर के विकेट चटकाए। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के नाम अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 4 मैचों में 16.44 की औसत के साथ 9 विकेट हो गए हैं
होप
होप ने पूरे किए अपने 1,000 रन
होप ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का कुल 7वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाया। इस अनुभवी बल्लेबाज ने 39 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1,000 रन भी पूरे किए। होप ने अब तक अपने करियर में 44 मैचों की 42 पारियों में 28.37 की औसत और 140.00 की स्ट्राइक रेट से 1,050 रन बनाए हैं।
चेज
चेज ने लगाया अर्धशतक
वेस्टइंडीज ने जब 32 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब क्रीज पर चेज बल्लेबाजी के लिए आए। इस ऑलराउंडर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का कुल तीसरा और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहला अर्धशतक लगाया। उम्दा लय में नजर आ रहे चेज 32 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ड्वारशुइस ने उनकी पारी का अंत किया।
जानकारी
हेटमायर ने भी अपने 1,000 रन पूरे किए
हेटमायर ने 2 चौकों और 3 छक्के की मदद से 38 रन बनाए और इस बीच अपने 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए। वह वेस्टइंडीज की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले 13वें बल्लेबाज बने। उन्होंने 55 पारियों में 1,021 रन बनाए हैं।
ग्रीन
ग्रीन और ओवन ने खेली उम्दा पारियां
ग्रीन ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का कुल चौथा अर्धशतक रहा। आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे ग्रीन 26 गेंदों में 51 रन बनाकर 5वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं, ओवन ने डेब्यू करते हुए 27 गेंदों में 50 रन बनाए। अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 6 छक्के भी लगाए।
जानकारी
इस विशेष सूची में शामिल हुए ओवन
ओवन अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बनें। उनसे पहले रिकी पोंटिंग और डेविड वार्नर ऐसा कर चुके थे।