दिल्ली: पानी की गुणवत्ता को लेकर विवाद जारी, केजरीवाल के खिलाफ लगे पोस्टर
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता की बाद अब पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी, जिसमें सामने आया था कि दिल्ली का पानी पीने लायक नहीं है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं। गुरुवार को दिल्ली की सड़कों पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें उनसे पानी से संबंधित सवाल पूछे गए हैं। पोस्टर लगाने वालों का अभी तक पता नहीं है।
पोस्टर पर क्या लिखा है?
इन पोस्टर में केजरीवाल से सवाल पूछते हुए लिखा गया है कि अगर दिल्ली का पानी साफ है तो चार सालों में डायरिया और हैजे के मामले क्यों बढ़े हैं। इनमें लिखा है, 'दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन को जवाब देना चाहिए कि अगर पानी साफ है तो पिछले चार सालों में डायरिया के 21,88,253 केस क्यों सामने आए। अस्पतालों में हैजे के 19,283 केस सामने आए। इसी दौरान ही पानी से संबंधित 36,426 शिकायतें सामने कहां से आईं।'
दिल्ली की सड़कों पर लगे पोस्टर
कहां से शुरू हुआ मामला?
16 नवंबर को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में सामने आया था कि भारत के 21 बड़े शहरों में से दिल्ली का पेयजल सबसे खराब है। इसके जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पानी के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं और लोगों को डरा रहे हैं। उन्होंने इस रिपोर्ट पर कई सवाल खड़े किए थे।
दिल्ली सरकार ने रिपोर्ट पर उठाए सवाल
BIS की रिपोर्ट के जवाब में दिल्ली जल बोर्ड ने कहा था कि एक जनवरी से 24 सितंबर तक उसने 1,55,302 नमूने एकत्रित किए थे जिनमें से केवल 2,222 नमूने विफल हुए थे। रिपोर्ट के जवाब में आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में पानी के सैंपल लेने में पारदर्शिता नहीं बरती गई है। बुराड़ी से विधायक संजीव ने आरोप लगाया था कि पासवान की पार्टी के कार्यकर्ता के घर से पानी के सैंपल लिए गए हैं।
संयुक्त जांच टीम गठित
केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पानी की गुणवत्ता को लेकर बढ़ी तकरार के बीच संयुक्त टीम का गठन किया गया है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने BIS के दो वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसमें प्रमोद तिवारी (महानिदेशक, BIS) और जयंत राय चौधरी (लैब उप-महानिदेशक, BIS) शामिल हैं। वहीं दिल्ली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहानिया और दिल्ली जल बोर्ड सदस्य सलभ कुमार को इस समिति के लिए नामित किया है।