10-10 करोड़ रुपये देकर AAP विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही भाजपा- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने 7 AAP विधायकों को पार्टी बदलने के लिए 10-10 करोड़ रुपये की पेशकश की है। भाजपा ने सिसोदिया के आरोपों को विचित्र बताते हुए इसे चुनाव से पहले ध्यान खींचने का एक हथकंडा बताया और कहा कि अरविंद केजरीवाल AAP को एकजुट रखने में असफल रहे हैं।
सिसोदिया का दावा, पहले भी ऐसी कोशिश कर चुकी है भाजपा
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, "भाजपा के पास उठाने के लिए विकास का कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह खरीद-फरोख्त पर उतर आई है। उसने हमारे 7 विधायकों को 10-10 करोड़ रूपये में खरीदने की कोशिश की है।" इस बीच सिसोदिया ने दावा किया कि भाजपा पहले भी AAP विधायकों को खरीदने की कोशिश कर चुकी है और जनता ने उसे इसका भरपूर जवाब दिया था।
सिसोदिया की मोदी को काम के दम पर लड़ने की चुनौती
सिसोदिया ने कहा, प्रधानमंत्री को ऐसे बयान शोभा नहीं देते
सिसोदिया ने पश्चिम बंगाल की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 40 विधायक अपने संपर्क में होने के दावे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री को ऐसे बयान शोभा नहीं देते। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री के लिए ऐसे बयान देना उचित नहीं है। मोदी को अहसास करना चाहिए कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और वह लोकतंत्र की वजह से ही प्रधानमंत्री हैं।"
TMC विधायकों पर मोदी ने क्या कहा था?
बता दें कि 29 अप्रैल को सेरामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, "दीदी, जब 23 मई को परिणाम आएंगे तो कमल हर जगह होगा और आपके विधायक भी आपका साथ छोड़ देंगे। आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में है।" इस पर TMC ने मोदी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया था और इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से उनके बयान की शिकायत की थी।
भाजपा का जवाब, चकरा गई है AAP
वहीं, भाजपा ने AAP के सारे आरोपों को खारिज किया है। भाजपा के मीडिया प्रमुख अशोक गोयल ने कहा, "AAP चकरा गई है क्योंकि वह चुनाव हार रही हैं और उसके नेता विचित्र बयान देकर ध्यान खींचने का बेहताशा प्रयास कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि AAP अपनी आंतरिक समस्याओं में भाजपा को खींच रही हैं और अरविंद केजरीवाल पार्टी को एकजुट रखने में नाकामयाब सिद्ध हो रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में 12 मई को चुनाव होने हैं।