दुष्यंत चौटाला बोले, स्थिर सरकार की चाभी अभी भी मेरे पास, कोई भी पार्टी अछूत नहीं
हरियाणा में खंडित जनादेश के बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि उनके लिए कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी कोई भी अछूत नहीं है और जो भी पार्टी उनके मुद्दों का समर्थन करेगी, वह उसे ही समर्थन देंगे। बता दें कि 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में भाजपा को 40 और कांग्रेस को 31 सीटें मिली हैं। JJP के खाते में 10 सीटें आई हैं और सरकार बनाने के लिए उसका समर्थन अहम है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद दुष्यंत चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस सियासी खेल के बीच JJP विधायक दल की बैठक हुई जिसमें दुष्यंत चौटाला को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद JJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौटाला ने बताया कि इसमें इस बात को लेकर चर्चा की गई कि किस पार्टी को समर्थन देना है और कई विधायक भाजपा को समर्थन देने के पक्ष में हैं। हालांकि चौटाला ने कहा कि पार्टी ने दोनों रास्ते अपने लिए खुले रखे हैं।
"अभी किसी पार्टी से बात नहीं हुई"
क्या समर्थन को लेकर भाजपा या कांग्रेस से बात हुई है, इस सवाल के जबाव में चौटाला ने कहा कि अभी तक उन्होंने किसी भी पार्टी से बात नहीं की है क्योंकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी एजेंडे पर स्पष्ट नहीं थी। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी ने उन्हें दोनों पार्टियों से बात करने के लिए अधीकृत किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कुछ घंटों और दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी और कहा कि स्थिर सरकार की चाबी आज भी उनसे पास है।
ये हैं चौटाला की शर्तें
समर्थन की शर्त पर चौटाला ने कहा कि जो भी पार्टी उनके कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सहमत होगी वह उसको समर्थन देंगे। शर्तों में मुख्यतौर पर राज्य में हरियाणावासियों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण और चौधरी देवी चाल का वृद्धावस्था पेंशन का विचार शामिल हैं।
निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने में जुटी भाजपा
बता दें कि चौटाला के सत्ता की चाबी अपने पास होने के दावे के बीच भाजपा उनके समर्थन के बिना सरकार बनाने के प्रयासों में जुटी हुई है। खबरों के अनुसार, हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा और सात निर्दलीय विधायक भाजपा को समर्थन देने जा रहे हैं। भाजपा के पास खुद 40 विधायक हैं और इन सभी के समर्थन के बाद वो बहुमत के आंकड़े 46 सीट से ऊपर 48 सीट पर पहुंच जाएगी।
शनिवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं खट्टर
हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन ने कहा है कि मनोहर लाल खट्टर शनिवार को राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा करेंगे। उनके दिवाली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की बात कही जा रही है।