
कोरोना वायरस: दिल्ली में बच्चों को स्कूल में भी लगेगी वैक्सीन, वैक्सीनेशन केंद्र खोलने के आदेश
क्या है खबर?
किशोरों के कोविड वैक्सीनेशन की संख्या में बढ़ोत्तरी के लिए दिल्ली सरकार ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि 15-18 साल के बच्चों के लिए दिल्ली में अस्थाई वैक्सीनेशन केंद्र खोले जाएंगे।
यह वैक्सीनेशन केंद्र उन 20 स्कूलों में खोले जाएंगे जहां स्वास्थ्य क्लीनिक चलाए जा रहे हैं।
बता दें कि देशभर में इस आयु सीमा के बच्चों के लिए 3 जनवरी, 2022 से वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है।
स्कूल
वैक्सीनेशन केंद्रों के लिए स्कूलों में जगह उपलब्ध कराई जाएगी- सरकार
समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने अपने आदेश में कहा, "अधिकारियों को वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित करने के लिए जिलाधिकारियों के साथ समन्वय करना होगा। वैक्सीनेशन केंद्रों के लिए स्कूल के प्रधानाचार्यों द्वारा अलग से पर्याप्त जगह उपलब्ध कराई जाएगी।"
इससे पहले दिन में शिक्षा निदेशालय ने अपने अधिकारियों को 15-17 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड-19 वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए विभिन्न उपाय करने का निर्देश दिया था।
जांच-पड़ताल
वैक्सीनेशन प्रक्रियाओं की होगी जांच-पड़ताल
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने अपने आधिकारिक आदेश में कहा, "सभी डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन (DDEs) (जिला) और DDEs (जोन) अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले वैक्सीनेशन केंद्रों का दौरा करेंगे और वैक्सीनेशन प्रक्रियाओं की जांच-पड़ताल करेंगे।"
अधिकारियों को स्कूलों का दौरा करने और प्राधानाचार्यों की तरफ से बनाए जा रहे उसे रिकॉर्ड को चेक करने को कहा गया है जिसमें छात्रों के वैक्सीनेशन की सूचना एकत्रित की जा रही हो।
वैक्सीनेशन
दिल्ली में 15-17 वर्ष की उम्र के कितने बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ?
दिल्ली सरकार की तरफ से बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 15-17 वर्ष की उम्र वाले समूह में 3,52,297 किशोरों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में लगभग 10.14 लाख किशोरों का वैक्सीनेशन होना है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने गुरूवार को कहा कि आज 27,500 नए मामले आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने की दर 15 प्रतिशत है और लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है।
आदेश
प्रधानाचार्यों को 80 प्रतिशत से अधिक बच्चों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के आदेश
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सख्त रुख अपनाते हुए स्कूलों में पढ़ने वाले किशोरों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने को कहा है।
शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, अधिकारी अब न सिर्फ स्कूलों में जाकर इस संबंध में जांच करेंगे, बल्कि किशोरों के अभिभावकों को भी फोन कर जानकारी जुटानी होगी।
इसके साथ ही सभी प्रधानाचार्यों को उनके स्कूलों में 80 प्रतिशत से अधिक बच्चों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।