महामारी के मौके पर स्वास्थ्य मंत्रालय में कई अहम पद खाली, दबाव बढ़ा
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में लगे स्वास्थ्य मंत्रालय की अहम टीम में नौ अहम पद खाली हैं।
मंत्रालय ने इस पर चिंता जताते हुए जल्द से जल्द ये पद और आगामी हफ्तों में खाली होने वाले पदों को भरने की मांग की है।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि एक संयुक्त सचिव और आठ उप सचिवों/निदेशकों के पद खाली होने से मंत्रालय पर दबाव बढ़ गया है।
पत्र
भूषण ने अपने पत्र में क्या लिखा?
कार्मिक मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव दीप्ति उमाशंकर को भेजे पत्र में भूषण ने लिखा, 'जैसा आपको पता है कि भले ही महामारी का प्रकोप कम हो रहा है, लेकिन हम ऐहतियात बरतना बंद नहीं कर सकते। ऐसे अहम मौके पर स्वास्थ्य मंत्रालय को अतिरिक्त प्रयासों की जरूरत पड़ती है ताकि तैयारियों में कमी न आए। एक संयुक्त सचिव और आठ निदेशकों के खाली पदों के कारण मंत्रालय पर भार बढ़ गया है।'
जानकारी
अगस्त में भी भेजा गया था ऐसा पत्र
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, दो महीनों में दूसरी बार है, जब भूषण ने स्वास्थ्य मंत्रालय में खाली पदों की बात उठाई है। इससे पहले उन्होंने 12 अगस्त को भी खाली पदों को भरने की मांग करते हुए पत्र लिखा था।
जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय से चले गए हैं ये अधिकारी
13 अक्टूबर को भेजे पत्र में भूषण ने उन 11 अधिकारियों के नाम बताए हैं, जो मंत्रालय से जा चुके हैं या जाने की तैयारी में है।
इसमें सबसे बड़ा नाम वंदना गुरनानी का है। अतिरिक्त सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक गुरनानी सितंबर में एक साल की स्टडी लीव पर चली गई हैं।
उनके अलावा दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति देख रहे संयुक्त सचिव निपुण विनायक को अगस्त में वापस महाराष्ट्र कैडर में बुला लिया गया था।
जानकारी
लव अग्रवाल का मंत्रालय में कार्यकाल पूरा
महामारी के दौरान प्रेस ब्रीफिंग करने वाले संयुक्त सचिव लव अग्रवाल का स्वास्थ्य मंत्रालय में कार्यकाल 28 नवंबर को पूरा हो रहा है।
भूषण ने अपने पत्र में IRSME अधिकारी बिंदु तिवारी का नाम भी बताया है, जिन्हें जुलाई में ही वापस अपने कैडर में बुला लिया गया था।
उनके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय में निदेशक रहे एन युवराज को फार्मास्यूटिकल विभाग में संयुक्त सचिव बनाकर भेजा गया है, जबकि एक निदेशक UIDAI में अपने चयन का इंतजार कर रही हैं।
जानकारी
कई अधिकारियों के हुए तबादले
इनके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय में रहे एम संदीप नामदेव को संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का निजी सचिव बना दिया गया है। यतीश एसजी को पिछले महीने वापस IRTS कैडर में बुलाया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय में निदेशक के पद पर तैनात सेंट्रल सेक्रेटेरियट सर्विस (CSS) अधिकारी वंदना जैन और एसके झा का प्रमोशन हो गया है। जैन अभी भी स्वास्थ्य मंत्रालय में हैं, जबकि झा को अगस्त में राजस्व विभाग मे तैनात कर दिया गया था।