NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    जम्मू-कश्मीर
    क्राइम समाचार
    कोरोना वायरस
    कोरोना वायरस वैक्सीन
    लखीमपुर रेप-हत्याकांड
    हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH)
    भू-धंसाव
    NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / देश की खबरें / उत्तर प्रदेश सरकार ने आवारा पशुओं के लिए बनाई योजना, गोबर से बनाई जाएगी बायोगैस
    देश

    उत्तर प्रदेश सरकार ने आवारा पशुओं के लिए बनाई योजना, गोबर से बनाई जाएगी बायोगैस

    उत्तर प्रदेश सरकार ने आवारा पशुओं के लिए बनाई योजना, गोबर से बनाई जाएगी बायोगैस
    लेखन भारत शर्मा
    Apr 19, 2022, 02:01 pm 1 मिनट में पढ़ें
    उत्तर प्रदेश सरकार ने आवारा पशुओं के लिए बनाई योजना, गोबर से बनाई जाएगी बायोगैस
    उत्तर प्रदेश सरकार ने आवारा पशुओं के लिए बनाई योजना।

    उत्तर प्रदेश में लगतार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले योगी आदित्यनाथ ने राज्य में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए बड़ी योजना तैयार की है। इसके तहत अगले 100 दिनों में 50,000 आवारा पशुओं को रखने के लिए गौशाला बनाई जाएगी और अगले छह महीनों में पशुओं की संख्या को एक लाख तक पहुंचाया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार मवेशियों के गोबर से बायोगैस और CNG भी बनाएगी। सरकार जल्द ही इस योजना की शुरुआत करेगी।

    न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

    बता दें कि उत्तर प्रदेश में साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता में आने और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकार ने राज्य में संचालित सभी अवैध बूचड़खाने (मवेशियों को मारने वाले स्थान) बंद करा दिए थे। उसके बाद राज्य में पशुओं के कटान में काफी कमी आई थी, लेकिन इससे आरावा पशु सड़कों और खेतों में देखे जाने लगे। किसानों ने भी आवारा पशुओं से फसलें बर्बाद होने की शिकायतें दर्ज कराई थी।

    विधानसभा चुनाव में उठा था आवारा पशुओं का मुद्दा

    बता दें कि उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान आरावा पशुओं की समस्या का बड़ा मुद्दा रहा था। उस दौरान आयोजित चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार ने आवारा पशुओं की समस्याओं का समाधान खोज लिया है। 10 मार्च को नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नई योजना लागू की जाएगी। जिससे आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिल जाएगी और सरकार गोबर से भी आय अर्जित करेगी।

    उत्तर प्रदेश सरकार ने आवारा पशुओं के लिए क्या बनाई है योजना?

    प्रधानमंत्री मोदी के वादे के बाद आधिकारी आवारा पशुओं की समस्या के समाधान और उनके गोबर से आय अर्जित करने की योजना बनाने में जुट गए थे। इस इस योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस योजना के तहत 100 दिनों में 50,000 आवारा पशुओं के लिए गौशाला बनाई जाएंगी। अगले छह महीने में पशुओं की यह संख्या एक लाख तक पहुंचाई जाएगी। इसके अलावा पूरे राज्य में गौ अभ्यारण और 50 मेगा गौ शेल्टर्स भी बनाए जाएंगे।

    जिला मजिस्ट्रेटों को सौंपी जाएगी आवारा पशुओं को पकड़ने की जिम्मेदारी

    योजना के अनुसार, सरकार हर जिला मजिस्ट्रेटों को आवारा पशुओं को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपेगी। इसके तहत 15 अप्रैल से सभी जिला मजिस्ट्रेटों को प्रतिदिन कम से कम 10 आवारा गायों को उनके लिए बनाई गई गौशाला में पहुंचाना होगा।

    "सरकार ने बनाई गाय के गोबर से बायोगैस बनाने की योजना"

    योजना के संचालन से जुड़े अधिकारियों ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "यह योजना लंबे समय के लिए है न कि पिछली सरकारों की तरह सिर्फ थोड़े समय के लिए। सरकार का अगला लक्ष्य बायोगैस प्लांट स्थापित करना है, जिसमें गाय के गोबर का इस्तेमाल करके बायोगैस और CNG बनाई जाएगी।" उन्होंने कहा, "गोबर से बायोगैस और CNG बनाने का काम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत होगा। गायों का गोबर सीधे किसानों से खरीदा जाएगा।"

    योजना की शुरुआत में 200 विधानसभा क्षेत्रों में बनाई जाएगी गौशाला

    अधिकारियों की माने तो योजना की शुरुआत में 200 विधानसभा क्षेत्रों में गौशालाएं बनाए जाएगी। प्रत्येक गौशाला की क्षमता 5,000 से अधिक गायों की रहेगी। गौशालाएं सरकारी खाली जमीन, बंजर जमीन या चारागाह पर विकसित की जाएंगी। उनके चारे के लिए 65,000 हेक्टेयर चारागाह भूमि की पहचान की जाएगी। उन्होंने बताया कि मनरेगा, पंचायतीराज, वन और पेयजल विभाग के सहयोग से गौशाला में पानी, चारदीवारी, शेड, उपचार आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

    खुद की संसाधनों से होगा गौशालाओं का संचालन

    अधिकारियों ने बताया कि योजना से आमजन को भी जोड़ने का प्रयास रहेगा। कई बड़ी कंपनियां गोबर खरीद कर व्यावसायिक उपयोग कर रही हैं। सरकार इन गौशालाओं में होने वाले गोबर का व्यावसायिक उपयोग सुनिश्चित करेगी। ऐसे में इनका संचालन खुद के संसाधनों से होगा।

    वन क्षेत्रों में बनाए जाएंगे गौ अभ्यारण- इंद्रमणि

    पशुपालन विभाग के उपनिदेशक इंद्रमणि ने कहा कि सरकार ने गौ अभ्यारण के लिए सभी जिला कलक्टरों को अपने अधिकार क्षेत्र में जल निकायों के प्रावधान के साथ उपलब्ध वन क्षेत्रों की पहचान करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए शहरी विकास और पंचायती राज विभागों को भी शामिल किया जाएगा। अधिक वन भूमि वाले क्षेत्र में गौ अभ्यारण बनाकर जल स्रोतों विकसित किए जाएंगे। इससे काफी फायदा होगा।

    उत्तर प्रदेश में 11.84 लाख है आवारा पशुओं की संख्या

    2019 में किए गए आवारा पशु सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में इनकी संख्या करीब 11.84 लाख है। सरकार ने पिछले पांच सालों में लगभग 9.30 लाख आवारा पशुओं को आश्रय प्रदान किया है। हालांकि, इनमें से अधिकतर आश्रय अस्थायी हैं। 2018-19 में सरकार ने पहली बार मेगा गौशालाओं की घोषणा की थी। उस दौरान शुरुआत में 75 गौशालाएं बनाई गई थी जो अब 213 हो गई हैं। इस पर अब तक 1.20 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    ताज़ा खबरें
    नरेंद्र मोदी
    योगी आदित्यनाथ
    उत्तर प्रदेश
    उत्तर प्रदेश सरकार

    ताज़ा खबरें

    हिंडनबर्ग रिसर्च को अडाणी समूह का जवाब, रिपोर्ट को बताया 'भारत और इसके संस्थानों पर हमला' अडाणी समूह
    विटामिन-A की कमी को दूर करने के लिए खांए ये फल खान-पान
    दूसरा वनडे: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, मैच में ये बने रिकॉर्ड्स  दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
    भारत बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टी-20 मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण  भारतीय क्रिकेट टीम

    नरेंद्र मोदी

    BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने चेताया- देश में विभाजन पैदा करने की कोशिश BBC
    BBC डॉक्यूमेंट्री: प्रधानमंत्री मोदी से पहले इन विषयों की डॉक्यूमेंट्री पर भी हो चुका है विवाद BBC
    BBC डॉक्यूमेंट्री: स्क्रीनिंग को लेकर हुए बवाल की जांच के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बनाई समिति  दिल्ली विश्वविद्यालय
    अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर, शेयरों में भारी गिरावट अडाणी समूह

    योगी आदित्यनाथ

    नेपाल विमान हादसा: मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देगी योगी सरकार उत्तर प्रदेश
    जैकी श्रॉफ ने योगी आदित्यनाथ की सिनेमाघरों में पॉपकॉर्न की कीमतें कम करने की मांग जैकी श्रॉफ
    सुनील शेट्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांगी मदद, 'बायकॉट ट्रेंड' को बताया खतरनाक बायकॉट ट्रेंड
    योगी आदित्यनाथ के पहनावे पर पूर्व कांग्रेस सांसद की टिप्पणी, कहा- भगवा मत पहनो, आधुनिक बनो कांग्रेस समाचार

    उत्तर प्रदेश

    गणतंत्र दिवस समारोह में योगी के बगल में बैठने के लिए नेताओं में होड़, वीडियो वायरल गणतंत्र दिवस
    उत्तर प्रदेश: लखनऊ में इमारत के मलबे से सुरक्षित निकला बच्चा, डोरेमोन देखकर बचाई जान लखनऊ
    उत्तर प्रदेश: बच्ची से रेप के दोषी को उम्रकैद की सजा, 8 महीने के अंदर फैसला रेप
    उत्तर प्रदेश: आगरा में धर्मशाला की खुदाई के दौरान मकान ढहे, कई मलबे में फंसे आगरा

    उत्तर प्रदेश सरकार

    उत्तर प्रदेश: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदी को कोर्ट ने सुनाई सजा, जमानत भी मिली उत्तर प्रदेश
    लखीमपुर हिंसा: योगी सरकार ने अजय मिश्रा की जमानत का किया विरोध, कहा- गलत संदेश जाएगा लखीमपुर खीरी हिंसा
    जोशीमठ के बाद अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मकानों में पड़ी दरारें, जानें पूरा मामला अलीगढ़
    'बेशरम रंग' को सोशल मीडिया से हटाने के लिए उत्तर प्रदेश के DGP को लिखी चिट्ठी शाहरुख खान

    देश की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    India Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स क्रिप्टोकरेंसी भाजपा समाचार कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023