UPPSC PCS 2022 का नोटिफिकेशन जारी, 250 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) 2022 के 250 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
12 जून को आयोजित की जाएगी PCS की प्रारंभिक परीक्षा
बता दें कि UPPSC के कैलेंडर के अनुसार, PCS की प्रारंभिक परीक्षा 12 जून, 2022 को होनी है, जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर को होना है। प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए तीन महीने का समय दिया गया है।
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
उप-प्रभागीय न्यायाधीश (SDM)- 39 पद उप पुलिस अधीक्षक (DSP)- 93 ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी (BDO)- 36 नायब तहसीलदार- 34 बेसिक शिक्षा अधिकारी- 13 सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO)- 04 जिला पंचायती राज अधिकारी (DPRO)- 05 बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO)- 14 बता दें कि इन पदों पर भर्ती की संख्या भविष्य में घट या बढ़ भी सकती है।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कितनी होनी चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2022 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयोग की तरफ से दिव्यांग उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), वर्गीकृत खेलों के कुशल खिलाडिय़ों और प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को अधिकतम आयु में पांच साल की छूट दी जाएगी।
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
PCS परीक्षा के लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रूपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
UPPSC के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयोग की अधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाएं। इसके बाद यहां दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपनी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज करें। अब आगे बढ़ें और फीस जमा करें। इसके बाद दर्ज की गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और फिर सेव या सबमिट पर क्लिक करें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
PCS 2021 परीक्षा के लिए 6,91,173 उम्मीदवारों ने किया था आवेदन
बता दें कि PCS 2021 परीक्षा के लिए 6,91,173 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि PCS 2020 परीक्षा के लिए 5,95,696 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। PCS 2019 के लिए 5,44,664 लोगों ने आवेदन किया था।
इस खबर को शेयर करें