
पंजाब कांग्रेस और उत्तर प्रदेश सरकार के ट्विटर अकाउंट हैक, किए गए NFT से जुड़े ट्वीट
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से नेताओं और पार्टियों के ट्विटर हैंडल हैक होने का सिलसिला जारी है।
शनिवार रात को योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का अकाउंट हैक हुआ था तो सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार और पंजाब कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हो गया।
हैकरों ने इन अकाउंट्स से NFT (नॉन फंजिबल टोकन) से जुड़े ट्वीट किए थे।
फिलहाल दोनों अकाउंट्स रिस्टोर कर लिए गए हैं और हैकरों द्वारा किए ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया है।
जानकारी
दोनों अकाउंट से किए गए एक जैसे ट्वीट
पंजाब कांग्रेस का अकाउंट हैक होने के बाद यूजर्स को टैग करते हुए NFT से जुड़े हुए कई ट्वीट हुए थे। ऐसी ही पोस्ट उत्तर प्रदेश सरकार के ट्विटर अकाउंट पर देखी गई थी।
कुछ दिन पहले भारतीय मौसम विभाग का ट्विटर अकाउंट भी हैक हुआ था और उस पर भी ऐसी ही पोस्ट की गई थी।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस हैकिंग के पीछे किसी एक ही हैकर ग्रुप का हाथ हो सकता है।
जानकारी
शनिवार को हैक हुआ था UGC का अकाउंट
शनिवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। हैकर्स ने इसके प्रोफाइल फोटो बदलकर सैंकड़ों यूजर्स को टैग करते हुए कई ट्वीट किए थे। बाद में अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया था।
अकाउंट हैकिंग
योगी के कार्यालय और नड्डा का अकाउंट भी हुआ हैक
शनिवार रात को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का अकाउंट हैक हुआ था। राज्य सरकार ने बताया कि अकाउंट को 9 अप्रैल, रात 12:30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा हैक करने का प्रयास किया गया था, इनके द्वारा कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था।
इससे पहले फरवरी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। हैकर्स ने उनके अकाउंट से रूस और यूक्रेन को समर्थन करने वाले ट्वीट किए।
जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हो चुका है हैक
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो चुका है और हैकर्स ने उनके अकाउंट से भी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ट्वीट किए थे।
इन ट्वीट में लिखा गया था, 'भारत ने बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार कर लिया है। सरकार ने 500 बिटकॉइन खरीद लिए हैं और उन्हें लोगों में वितरित कर रही है।'
ट्वीट में बिटकॉइन से संबंधित एक लिंक भी दिया गया था।
उपाय
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
सोशल मीडिया पर सुरक्षा के लिए अपने पासवर्ड मजबूत रखना बेहद जरूरी हैं। पासवर्ड बनाते समय आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं-
कभी भी पासवर्ड में अपने नाम, फोन नंबर और जन्मतिथि जैसी पर्सनल जानकारी इस्तेमाल ना करें।
तय करें कि पासवर्ड में अल्फाबेट, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स तीनों शामिल हों।
एक ही पासवर्ड कई अकाउंट्स के लिए इस्तेमाल ना करें, जिससे किसी एक के हैक होने की स्थिति में दूसरा अकाउंट सुरक्षित रहे।