
उत्तर प्रदेश: 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ, लखनऊ में होगा कार्यक्रम
क्या है खबर?
प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में लौटी भाजपा 25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करेगी।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस समारोह में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे। विपक्षी नेताओं को भी समारोह का न्योता भेजा जा रहा है।
तैयारियां
तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
समारोह को सफल बनाने में जुटे अधिकारियों ने बताया कि इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी इस समारोह में शामिल किया जा सकता है।
वहीं सूत्रों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच मंत्रिमंडल को लेकर बातचीत हो चुकी है। गोरखपुर से लखनऊ आने के बाद योगी मंत्रियों की सूची तय करेंगे, जिन्हें शपथ दिलाई जाएगी।
जानकारी
इन विपक्षी नेताओं को किया जा सकता है आमंत्रित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया जा सकता है। इनके अलावा भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी समारोह के लिए बुलाया जा रहा है।
जानकारी
मंगलवार को नेता चुने जाएंगे योगी आदित्यनाथ
बताया जा रहा कि मंगलवार को औपचारिक तौर पर योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का प्रमुख चुना जा सकता है। इस मौके पर अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर दास पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहेंगे।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार योगी मंत्रिमंडल के गठन के समय 2024 के लोकसभा चुनावों का ध्यान रखा जाएगा। कई युवा और चर्चित चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश
भाजपा को मिला है भारी बहुमत
भाजपा और उसके सहयोगियों ने राजनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से 273 पर जीत दर्ज की है। इसी के साथ भाजपा दोबारा सत्ता में आ गई है।
अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके सहयोगी मात्र 125 सीट ही जीत पाए, वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी लगभग साफ हो गई है और मात्र एक सीट जीत हासिल की।
कांग्रेस ओर अन्य ने केवल दो-दो सीटें अपने नाम की हैं।
रिकॉर्ड
ये रिकॉर्ड होंगे योगी के नाम
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है। राज्य के इतिहास के वो पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं जो अपने पहले पूर्ण कार्यकाल के बाद लगातार दूसरी बार सत्ता में आया है।
योगी पिछले 37 सालों में सत्ता में वापसी करने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। इससे पहले 1985 में नारायण दत्त तिवारी मुख्यमंत्री के नाते सत्ता में वापसी करने में कामयाब रहे थे।