तमिलनाडु: SBI की फर्जी शाखा चलाते तीन गिरफ्तार, एक आरोपी सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी का बेटा
तमिलनाडु में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की फर्जी शाखा संचालित किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी के माता-पिता सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी रहे हैं। आरोपियों ने तीन महीने पहले ही फर्जी बैंक शाखा संचालित की थी और अभी तक इसमें नए खाते नहीं खुल पाए थे। इससे पैसों का लेनदेन नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ठगी के लिए पनरुति में खोली SBI की शाखा
बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार पनरुति पुलिस थाने के निरीक्षक अंबेटकर ने बताया कि गत दिनों SBI के एक ग्राहक ने शहर में नई शाखा देखी तो उसने अपनी शाखा के प्रबंधक के इस संबंध में बात की। शाखा प्रबंधक ने मुख्यालय में बात कर नई शाखा के बारे में जानकारी की तो सामने आया कि शहर में SBI की केवल दो ही आधिकारिक शाखा है। इस पर शाखा प्रबंधक ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी।
बिल्कुल SBI शाखा की तरह ही दिख रही थी फर्जी शाखा
निरीक्षक अंबेटकर ने बताया कि अपने ग्राहक की सूचना पर जब वास्तविक बैंक शाखा के प्रबंधक ने फर्जी बैंक शाखा का दौरा किया तो वह पूरी तरह से चकित रह गया। आरोपियों ने फर्जी बैंक शाखा को बिल्कुल SBI बैंक शाखा का रूप दे रखा था। यहां तक कि वहां काम आने वाले ई-चालान, रसीदें और रंग-रोगन भी वास्तविक शाखा जैसा ही था। शाखा का पूरा सिस्टम और इन्फ्रास्ट्रक्चर भी असली बैंक शाखा जैसा ही था।
प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने तीनों संचालकों को किया गिरफ्तार
निरीक्षक अंबेटकर ने बताया कि शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी बैंक शाखा में पहुंचकर तीनों संचालकों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी के माता-पिता बैंक कर्मचारी रहे हैं। उसके पिता की 10 साल पहले मौत हो गई थी, जबकि मां दो साल पहले ही सेवानिवृत्त हुई थीं। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने माता-पिता से बैंक की पूरी जानकारी लेकर फर्जी शाखा संचालित करने का कदम उठाया होगा।
एक आरोपी की प्रिंटिंग प्रेस में छापे गए थे बैंक के दस्तावेज
निरीक्षक अंबेटकर ने बताया गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी की खुद की प्रिंटिंग प्रेस है। ऐसे में आरोपियों ने ग्राहकों को धोखा देने के लिए वहीं से बैंक की रसीदें, चालान और अन्य दस्तावेज छपवाए थे। पुलिस ने प्रेस को भी सील कर दिया है।
आगरा में भी पकड़ा गया था फर्जी बैंक
फर्जी बैंक संचालिए किए जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले साल गत जनवरी में आगरा में भी ऐसा ही एक फर्जी बैंक पकड़ में आया था। उस दौरान पुलिस ने इनक्रेडिबल बैंक के नाम से धोखाधड़ी कर रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया था कि आरोपियों ने फर्जी बैंक के नाम पर क्षेत्र के 400 लोगों के खाते खोलकर उनके 60 लाख रुपये हड़प लिए थे।