कोरोना वायरस: बीते 24 घंटों में सामने आए 5,611 मामले, एक दिन की सर्वाधिक संख्या
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) के 5,611 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में मिले नए मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 1,06,750 पहुंच गई है, जिनमें से 61,149 सक्रिय मामले हैं और 3,303 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में 140 मौतें हुई हैं। आइये, इससे जुड़ी अब तक की बड़ी अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।
महाराष्ट्र में 37,000 से पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
देश में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 37,000 से पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ो के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक 37,136 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,639 लोग ठीक हुए हैं और 1,325 लोगों की मौत हुई है। वहीं गुजरात को पीछे छोड़ तमिलनाडु संक्रमितों की संख्या में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
तमिलनाडु में मंगलवार को मिले 668 मरीज
तमिलनाडु में मंगलवार को सामने आए 668 मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 12,448 पहुंच गई है। सोमवार तक गुजरात दूसरे नंबर पर था। अब यह तीसरे नंबर पर आ गया है। यहां 12,140 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 719 की मौत हुई है।
देश में रोजाना बन रहे 4.5 लाख PPE सूट- ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जानकारी दी कि भारत में अब रोजाना 4.5 लाख से ज्याद पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) सूट का उत्पादन हो रहा था। देश में 600 से ज्यादा कंपनियों को ऐसे सूट बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। कोरोना वायरस संकट से पहले देश में एक भी PPE सूट का उत्पादन नहीं होता था। 5 मई तक रोजाना दो लाख ऐसे सूट तैयार होते थे, जो अब बढ़कर चार लाख से ज्यादा हो गए हैं।
19 मई को एक लाख से पार हुई थी संक्रमितों की संख्या
भारत में 19 मई को संक्रमितों की संख्या एक लाख पार हुई थी। देश में 30 जनवरी को केरल में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। उसके बाद से लगातार संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती गई।
एशिया में सबसे अधिक तेजी से भारत में बढ़ रहे मामले
लॉकडाउन में बड़ी रियायतों के बीच भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामले चिंता का सबब बने हुए हैं। एक विश्लेषण के अनुसार, एशिया में कोरोना वायरस के मामले सबसे अधिक तेजी से भारत में बढ़ रहे हैं। 'ब्लूमबर्ग' कोरोना वायरस ट्रैकर के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में भारत में कोरोना वायरस के मामले 28 प्रतिशत बढ़ गए जो एशिया में सबसे अधिक है। इस दौरान पाकिस्तान में कोरोना के मामलों में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
छह करोड़ लोगों को अत्यंत गरीब बना देगा कोरोना संकट- विश्व बैंक
विश्व बैंक के प्रमुख डेविड मालपास ने मंगलवार को चेतावनी दी कि कोरोना वायरस संकट के कारण लगभग छह करोड़ अत्यंत गरीब हो जाएंगे। कोरोना वायरस पिछले तीन सालों में लोगों के जीवनस्तर में हुए लाभ को अपनी चपेट में ले लेगा। उन्होंने जानकारी देेते हुए बताया कि विश्व बैंक अपनी प्रतिबद्धता के तहत 100 देशों को आर्थिक मदद मुहैया करा रहा है। इन देशों में दुनिया की 70 प्रतिशत आबादी निवास करती है।
दुनिया में महामारी की क्या स्थिति?
पिछले साल चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर में लगभग 49 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के अनुसार, खबर लिखे जाने तक 48 लाख 97 हजार 567 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी, जिनमें से तीन लाख 23 हजार 286 लोगों की मौत हुई है, जबकि 16 लाख 88 हजार 630 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं।