
SBI की बड़ी लापरवाही, बिना पासवर्ड के सर्वर से लीक हुआ लाखों ग्राहकों का डाटा
क्या है खबर?
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के सर्वर में एक ऐसी खामी मिली है जिससे लाखों ग्राहकों की निजी जानकारियां चोरी होने का खतरा है।
इस खामी की वजह से कोई भी ग्राहकों के बैंक बैलेंस, उसकी पिछली पांच ट्राजेक्शंस आदि को देख सकता है।
मुंबई स्थित इस सर्वर को बैंक ने सुरक्षित नही किया है, जिस वजह से उसके लाखों ग्राहकों की जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध है।
आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है।
लापरवाही
सर्वर पर नहीं था कोई पासवर्ड
टेकक्रंच के मुताबिक, किसी सिक्योरिटी रिसर्चर ने उसे इसकी जानकारी दी है।
इस सर्वर में SBI Quick सिस्टम से जुड़ी जानकारियां स्टोर की है। SBI Quick एक मैसेज और कॉल-बेस्ड सिस्टम है जो ग्राहकों के अनुरोध पर उनके खातों से जुड़ी जानकारियां देता है।
बैंक ने लापरवाही बरतते हुए इस सर्वर के लिए कोई पासवर्ड नहीं लगाया, जिस वजह से लाखों ग्राहकों की जानकारियां खुलेआम इंटरनेट पर मौजूद हैं और इन्हें कोई भी देख सकता है।
खतरा
फोन नंबर और ट्रांजेक्शन्स की जानकारी मौजूद
हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह सर्वर कितने समय के लिए खुला रहा।
इस सर्वर से ग्राहकों को भेजे जा रहे मैसेज को रियलटाइम देखा जा सकता था। सोमवार को इस सर्वर से 30 लाख मैसेज भेजे गए थे।
इसके अलावा सर्वर में ग्राहकों के फोन नंबर, उनके खाते में बकाया राशि, उनकी हालिया ट्रांजेक्शन्स देखे जा सकते थे।
बैंक की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।
डाटा लीक
बढ़ रहे हैं डाटा लीक के मामले
पिछले कुछ समय से डाटा लीक के मामले में इजाफा हुआ है। फेसबुक, कोरा और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों के लाखों ग्राहकों का डाटा लीक हो चुका है।
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि इंटरनेट पर लीक हुए लगभग 200 करोड़ ईमेल और पासवर्ड मौजूद हैं।
ये पासवर्ड और ईमेल अलग-अलग डाटा लीक से लिए गए हैं। यह पूरा डाटा क्लाउड सर्विस MEGA पर मौजूद है।
जानकारी
क्या आपका डाटा भी लीक हुआ है?
इंटरनेट पर मौजूद लीक हुए ईमेल और पासवर्ड की संख्या बहुत बड़ी है। ऐसे में हो सकता है कि इस डाटा में आपका भी ईमेल और पासवर्ड मौजदू हो। अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इसका बड़ा आसान तरीका है।
इसके लिए www.haveibeenpwned.com वेबसाइट पर जाएं और वहां अपना ईमेल एंटर करें।
इसके बाद पासवर्ड डालकर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका डाटा लीक हुआ है या सुरक्षित है।