
हैदराबाद: आभूषण व्यापारी की कोरोना वायरस से मौत, 100 लोगों को दी थी जन्मदिन की पार्टी
क्या है खबर?
हैदराबाद के एक बड़े आभूषण व्यापारी की शनिवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण मौत हो गई।
हाल ही इस व्यापारी ने जन्मदिन की बड़ी पार्टी आयोजित की थी, जिसमें कम से कम 100 लोग शामिल हुए थे।
इसी पार्टी में शामिल होने वाले एक और व्यापारी की भी शनिवार को संक्रमण के कारण मौत हुई थी।
इसके बाद पार्टी में शामिल हुए लोगों में डर बैठ गया और वो टेस्ट के लिए निजी लैब्स की तरफ दौड़े।
ट्रेसिंग
पार्टी में शामिल हुए लोगों की ट्रेसिंग में जुटा प्रशासन
पार्टी के आयोजन के दो दिन बाद व्यापारी में कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आने लगे, जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसने दम तोड़ दिया।
अब प्रशासन पार्टी में शामिल होने वाले और उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर रहा है ताकि उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके।
इस पार्टी का आयोजन नियमों के विरुद्ध हुआ था। बता दें, एक जगह पर 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है।
जानकारी
मिठाई बांटने वाले पुलिसकर्मी सहित 13 लोग पॉजीटिव
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने बेटा होने की खुशी में मिठाई बांटी थी। शनिवार को कॉन्स्टेबल के साथ-साथ मिठाई लेने वाले 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बयान
"प्रचार के बाद भी नियमों का पालन नहीं कर रहे लोग"
इस बारे में बात करते हुए जन स्वास्थ्य के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा, "हैदाराबाद में ऐसे सुपर स्प्रेडर की वजह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इतने प्रचार के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे। जन्मदिन की पार्टी, परिवार मिलन समारोह और विदेश से आ रहे लोगों का स्वागत करने के लिए एक साथ जाना, ये सब कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बन रहे हैं।"
नाराजगी
स्वास्थ्य मंत्री ने घटनाओं पर जताई नाराजगी
वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने भी ऐसी घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त की है।
उन्होंने कहा, "हैदराबाद में मामले बढ़ने की बड़ी वजह यह है कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। लोग जन्मदिन की पार्टियां, सगाई के कार्यक्रम और दूसरे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। उनमें से अगर एक भी कोरोना संक्रमित होता है तो वह दर्जनों लोगों को तक यह वायरस पहुंचा देता है। हैदराबाद में यही हो रहा है।"
तेलंगाना
नियमों का उल्लंघन कर रहे निजी लैब्स
हैदराबाद में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच कुछ निजी लैब नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिस कारण वो नकली पॉजीटिव रिजल्ट दिखा रहे हैं।
उदाहरण के लिए यहां कि एक लैब में टेस्ट के लिए आए 3,726 सैंपल में से 2,672 (लगभग 72 प्रतिशत) की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
श्रीनिवास राव ने इस बारे में बताते हुए कहा, "हम नियमों का पालन न करने वाले 13 लैब्स को नोटिस जारी करने जा रहे हैं।"
कोरोना वायरस
तेलंगाना और देश में कुल कितने मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, तेलंगाना में अब तक 22,312 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 11,537 लोग ठीक हुए हैं और 288 की मौत हुई है।
वहीं पूरे देश की बात करें तो संक्रमितों की संख्या 6,73,165 हो गई है।
देश में बीते दिन रिकॉर्ड 24,850 नए मामले सामने आए और 613 लोगों की मौत हुई। 613 नई मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 19,268 पर पहुंच गया है।