घर बैठे SBI की नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए अपनाएं यह आसान तरीका

अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको वह तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप बिना बैंक की ब्रांच में जाए इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट कर पाएंगे। इसके लिए आपको एक आसान-सी प्रक्रिया का पालन करना होगा और घर बैठे-बैठे ही SBI की नेट बैंकिंग का फायदा उठा सकेंगे। आइये, जानते हैं कि यह प्रक्रिया क्या होगी।
अगर आपने हाल ही में बैंक में अकाउंट खोला है तो बैंक की तरफ से इंटरनेट बैंकिंग प्री-प्रिंटेड किट (PPK) दी गई होगी। अगर आपके पास यह किट है तो आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। इसमें आपके यूजरनेम और पासवर्ड पहले से लिखे होंगे। बैंक के जिन ग्राहकों के पास यह किट और अभी तक नेट बैंकिंग नहीं है, नीचे दी गई पूरी प्रक्रिया केवल उन्हीं ग्राहकों के लिए है। आइये जानते हैं नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट होगी।
अगर आप घर से नेट बैंकिंग एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपके पास ATM कार्ड, अकाउंट नंबर, ग्राहक सूचना फाइल (CIF) और ब्रांच कोड होना जरूरी है। ध्यान रहे कि यह खाता आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है।
SBI नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए आपको www.onlinesbi.com पर जाना होगा। यहां पर पर्सनल बैंकिंग का ऑप्शन दिखेगा। इसमें जाकर 'न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन/एक्टिवेशन' पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद एक पॉप-अप विंडो खुलेगी, जिसमें रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया होगा। इस फॉर्म में आपको अकाउंट नंबर, ब्रांच कोड, मोबाइल नंबर और ब्रांच लोकेशन समेत मांगी गई दूसरी जानकारी देनी होगी। सबमिट करने से पहले इसमें दी गई जानकारी को अच्छे से जांच लें और फिर इसे सबमिट करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। अगर आपके पास ATM कार्ड है तो इससे भी नेट बैंकिंग एक्टिवेट की जा सकती है। इसके लिए 'ATM कार्ड' ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन खुलेगी, जिसमें जरूरी जानकारी देनी होगी।
फॉर्म सबमिट होने के बाद पेज पर टेंपरेरी यूजरनेम दिखेगा। इसके बाद आपसे लॉगिन पासवर्ड क्रिएट करने को कहा जाएगा। पासवर्ड क्रिएट करने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद आपको इसके होमपेज पर आकर अपने यूजरनेम और पासवर्ड के सहारे लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आपको अपना खुद का यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आप अपनी मर्जी से परमानेंट यूजरनेम और पासवर्ड चुन सकते हैं।
इस पूरी प्रक्रिया में आपके अकाउंट पर नेट बैंकिंग एक्टिवेट हो जाएगी। हालांकि, इसमें आपको अकाउंट बैलेंस देखने और अकाउंट स्टेटमेंट बनाने का ही ऑप्शन मिलेगा। ट्रांजैक्शन आदि सुविधा लेने के लिए आपको एक बार बैंक की ब्रांच में जाना होगा।