बिहार: दो घंटे तक नक्सलियों के कब्जे में रहा चौरा स्टेशन, ट्रेनों का संचालन प्रभावित
क्या है खबर?
नक्सलियों ने आज सुबह बिहार के जमुई जिले के चौरा रेलवे स्टेशन को कुछ घंटों के लिए अपने कब्जे में ले लिया और रेलवे सेवाओं को बाधित रखा।
अपने मृत साथियों की याद में शहीद सप्ताह मना रहे नक्सली शनिवार सुबह करीब चार बजे स्टेशन पर पहुंचे और हथियारों के बल पर उसे अपने कब्जे में ले लिया।
अधिकारियों ने बताया कि पहले नक्सलियों ने स्टेशन को घेरा और फिर उनमें से एक स्टेशन मास्टर के कक्ष में पहुंच गया।
जानकारी
नक्सलियों ने दी स्टेशन उड़ाने की धमकी
जानकारी के अनुसार, नक्सली ने हथियार के दम पर स्टेशन मास्टर विनय कुमार से सारे सिग्नल लाल करने को कहा, जिससे ट्रेनें रुक गईं। उन्होंने ऐसा न करने पर सिंह को स्टेशन उड़ाने की धमकी दी थी।
नक्सलियों ने स्टेशन में मौजूद बाकी कर्मचारियों से वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देने को कहा। उन्होंने स्टेशन पर लगे लाउडस्पीकर के जरिये यात्रियों को अपनी सीटों पर बैठे रहने को भी कहा।
इस दौरान करीब दो घंटे ट्रेनों का संचालन बंद रहा।
जानकारी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया
नक्सली हमले के पहले दिल्ली-हावड़ा लाइन पर मौजूद इस स्टेशन से साउथ बिहार एक्सप्रेस सुबह 3:20 में गुजरी थी। इसके बाद नक्सलियों के कब्जे के कारण लगभग दो घंटे ट्रेनें बंद रहीं। इस बीच कई कर्मचारी जान बचाने के लिए मौके से भाग गए।
घटना की जानकारी मिलने पर जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में पुलिसबल और अर्धसैनिकों की टुकड़ी मौके पर पहुंची और पटरियों की जांच के बाद ट्रेनों का संचालन बहाल किया गया।
जानकारी
मामले की जांच जारी- SP
मौके पर पहुंचे SP मंडल ने बताया कि वर्दीधारी नक्सली मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने परिचालन बंद न करने पर स्टेशन उड़ाने की धमकी दी। पुलिस ने स्टेशन की तलाशी ली है और मामले की जांच की जा रही है।
बयान
सुरक्षाबलों को जाल में फंसाना चाहते थे नक्सली- अधिकारी
स्टेशन पर पहुंचे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक अधिकारी ने बताया कि नक्सली सुरक्षाबलों को जाल में फंसाकर हमला करना चाहते थे, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हुए।
वहीं रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस हमले के कारण सुबह 3:20 से लेकर 5:30 बजे तक ट्रेनों का संचालन ठप्प रहा था। इस दौरान लंबी दूरी की कई ट्रेनों अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं। ट्रैक की जांच के बाद संचालन बहाल किया गया।