बिहार: उद्घाटन के दिन रोड पर मिली दरारें, गड्ढे के पानी में तैर रही थीं मछलियां
क्या है खबर?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 220 करोड़ रुपये की लागत से बने एक स्टेट हाइवे का उद्घाटन किया था।
बुधवार को ही जांच के दौरान विधानसभा की एक समिति ने जांच के दौरान हाइवे की पांच किलोमीटर सड़क पर दरारें और गड्ढे पाए। इनमें से एक गड्ढा इतना बड़ा है कि उसमें रुके पानी में मछलियां तैर रही थीं।
शिकायत मिलने के बाद संबंधित विभाग ने कहा है कि अब सड़क की मरम्मत की जा रही है।
पृष्ठभूमि
किस हाइवे की हो रही बात?
25 अगस्त को नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भागलपुर-अकबरनगर-अमरपुर दो-लेन हाइवे का उद्घाटन किया था। बिहार स्टेट रोड डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन (BSRDC) की देखरेख में एक निजी कंपनी ने इसका निर्माण किया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे निर्माण में इस्तेमाल की गई सामग्री अच्छी गुणवत्ता की नहीं है और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के लिए इसकी जांच की जरूरत है।
उद्घाटन के दिन ही विधानसभा की एक समिति ने इसका निरीक्षण किया था।
जानकारी
कांग्रेस विधायक ने दी थी शिकायत
बिहार विधानसभा की जीरो आवर कमेटी के प्रमुख चंद्रहस चौपाल ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, "मुझे चेनारी से कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम की तरफ से शिकायत मिली थी। हमने 24 और 25 अगस्त को इसका मुआयना किया और पाया कि अकबरनगर और श्रीरामनगर के बीच कई सड़क पर दरारें आई हुई हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने स्थानीय लोगों से भी बात की है और BSRDC अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाया है।"
बिहार
शिकायतकर्ता बोले- खुलने के लिए तैयार नहीं थी सड़क
मुरारी गौतम ने यह शिकायत सुल्तानगंज से चुनाव हारने वाले उम्मीदवार ललन कुमार की तरफ से दी थी।
कुमार ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें सड़क के बीच बने गड्ढे में मछली मिली थी और यह हाइवे आम लोगों के लिए खुलने लायक तैयार नहीं था।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब यह सड़क पूरी तरह तैयार नहीं थी तो इसे खोलने की जल्दबाजी क्यों की गई? उन्होंने इसके निर्माण में भ्रष्टाचार होने का शक जताया है।
प्रतिक्रिया
संबंधित विभाग बोला- बाढ़ के कारण खराब हुई सड़क
सड़क निर्माण की देखरेख करने वाले BSRDC ने भी इसमें दरारें आने के बात मानी है।
विभाग के DGM (तकनीकी) राज कुमार ने कहा, "सड़क के ऊपर से 12 दिनों तक बाढ़ का पानी बह रहा था, इससे दरारें पड़ गई हैं। बाढ़ के कारण हम सड़क के दोनों तरफ कंक्रीट नहीं जमा पाए।"
उन्होंने कहा कि सड़क के नीचे की रेत पानी के साथ बह गई है और अब इसकी मरम्मत की जा रही है।