बाराबंकी: सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस से टकराया ट्रक, 18 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रामस्नेही घाट थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस को टक्कर मार दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पातलों में भर्ती कराया गया है।
बिहार के रहने वाले थे सभी मृतक
हादसे की जानकारी देते हुए लखनऊ जोन के ADG सत्यनारायण साबत ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की और बताया कि अभी भी कई लोग बस के नीचे दबे हुए हैं और उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि मृतक बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे। ये लोग हरियाणा और पंजाब में काम करते थे और वहां से वापस बिहार लौट रहे थे। भारी बारिश के कारण राहत और बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
ADG साबत ने बताया कि रात के करीब 1:30 बजे बस खराब हो गई थी। इस कारण कई यात्री बाहर आकर सड़क किनारे आराम करने लग गए और कुछ बस के अंदर सोते रहे। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस वजह से कई यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर तक ट्रैफिक जाम रहा।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचने और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा चुके हैं और उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही इस हादसे की जांच भी शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख व्यक्त किया
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को पीड़ितों की हर संभव मदद करने और घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'बाराबंकी में हुई एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिवारजनों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'