कोरोना के साथ हरियाणा वासियों को अब झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार, लिए कई कठोर निर्णय
क्या है खबर?
हरियाणा राज्य अभी कोरोना वायरस के प्रकोप से उबरने की ओर बढ़ रहा है, लेकिन अब यहां के लोगों को कोरोना वायरस के साथ महंगाई की भी मार झेलनी पड़ेगी।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन से बिगड़ी प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार ने गुरुवार शाम को हुई कैबिनेट की बैठक में कई कठोर निर्णय किए हैं।
इनका सीधा असर प्रदेश की जनता के जेब पर पड़ेगा।
सफर
महंगा होगा हरियाणा रोडवेज का सफर
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार ने हरियाणा रोडवेज की बसों का किराया बढ़ाने का निर्णय किया है।
इसके तहत अब पहले 100 किलोमीटर की यात्रा तक यात्रियों को प्रति किलोमीटर 15 पैसे तथा 100 किलोमीटर के बाद प्रति किलोमीटर 20 प्रैसे अतिरिक्त देने होंगे।
इससे पहले बसो में प्रति किलोमीटर 85 पैसे किराया लिया जाता था। ऐसे में अब बसों में यात्रा करना लोगों के लिए महंगा हो जाएगा।
लग्जरी बस
लग्जरी बसों के किराये में की 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी
कैबिनेट की बैठक में हरियाणा में पड़ोसी प्रदेशों पंजाब, चंडीगढ़ से नई दिल्ली, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट होते हुए गुड़गांव तथा चंडीगढ़ से बल्लभगढ़ तक चलने वाली लग्जरी बसों के किराये में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है।
अब चंडीगढ़ के सेक्टर-17 बस स्टैंड से नई दिल्ली के ISBT तक के किराये में यात्रियों को 125 रुपये अधिक देने होंगे।
रोडवेज की सामान्य बसों में इस रूट पर यात्रियों की जेब पर करीब साढ़े 37 रुपये का बोझ पड़ेगा।
जानकारी
बढ़ सकते हैं फल और सब्जियों के भी दाम
रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने के साथ सरकार ने पहली बार राज्य में फल और सब्जियों की मंडियों पर 1% मार्केट फीस और 1% HRDF सेस लगाने का भी निर्णय किया है। ऐसे में अब फल और सब्जी खाना भी महंगा हो सकता है।
पेट्रोल-डीजल
प्रदेश में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
कैबिनेट की बैठक में सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर लगने वाली वैट की दर को बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है।
इससे अब राज्य में पेट्रोल पर एक रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
सरकार का तर्क है कि लॉकडाउन के कारण सरकार को काफी राजस्व घाटा हुआ है।
ऐसे में उसकी पूर्ति के लिए ये कठोर निर्णय लेना जरूरी हो गया था।
शराब
सरकार ने की शराब के दाम बढ़ाने की तैयारी
कैबिनेट बैठक में आबकारी नीति को लेकर भी चर्चा की गई। इस नीति को प्रदेश में 14 मई से लागू करने की योजना है।
ऐसे में अब राज्य में शराब की कीमतों में भी बड़ी बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है।
गौरतलब है कि राज्य में तीन मई तक लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें बंद हैं।
इसके बाद भी निर्णय केंद्र सरकार के निर्देश पर निर्भर करेगा। सरकार चाहती है कि 14 मई से दुकानों को खोला जा सकता है।
नये वाहन
सरकार ने नये वाहनों की खरीद पर लगाई रोक
कैबिनेट की बैठक में सरकार ने आगामी एक वर्ष तक सरकारी विभागों के लिए नए वाहनों की खरीद पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
हालाकिं, सार्वजनिक परिवहन की बसों, एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन व इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े विभागों पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी।
इसके अलावा यह भी निर्णय किया गया है कि यदि किसी विभाग में वाहन की अत्यधिक आवश्यकता होती है तो वहां पर किराए से वाहनों की आपूर्ति की जा सकती है।