
दिल्ली के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
क्या है खबर?
दिल्ली में स्कूलों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में बम धमाके की अफवाह पर लगाम नहीं लग रहा है। शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी के करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूलों को खाली कराकर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड की मदद से तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। स्कूलों के आसपास में मौजूद लोगों को भी क्षेत्र से दूर किया गया है।
धमकी
इन स्कूलों को मिली है धमकी
दिल्ली पुलिस के अनुसार, पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, दून पब्लिक, रोहिणी के अभिनव पब्लिक और द सॉवरेन, MRG, DPS, हैरिटेज, दिल्ली इंटरनेशनल पब्लिक, पीतमपुरा में मैक्सफोर्ट जूनियर और गुरु नानक, द्वारका में सेंट थॉमस, जीडी गोयनका, DIS एज, द्वारका इंटरनेशनल, ला पेटाइट मोंटेसरी और मॉडर्न इंटरनेशनल समेत 40 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली कराकर बम निरोधक दस्ते से जांच कराई है।
धमकी
आरोपी ने धमकी में क्या लिखा?
पुलिस के अनुसार, बम की धमकी भरे पत्र में लिखा था, 'नमस्ते। मैं आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूँ कि मैंने स्कूल की कक्षाओं में कई विस्फोटक उपकरण (ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं। विस्फोटकों को बड़ी कुशलता से काले प्लास्टिक बैग में छिपाया गया है। मैं तुम सब को इस दुनिया से मिटा दूंगा। एक भी नहीं बचेगा। जब मैं समाचार देखूंगा तो खुशी से हसूंगा।' पुलिस ने बताया कि ईमेल पते से आरोपी का पता लगाया जा रहा है।
अपील
पुलिस ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी तरह भेजे गए ईमेल की पड़ताल के लिए साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है। सभी बच्चों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है और वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
पुनरावृत्ति
दिल्ली में लगातार मिल रही बम धमाके की धमकियां
बता दें कि 16 जुलाई की सुबह भी दिल्ली के 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इन स्कूलों में अधिकतर द्वारका, हौज खास और पश्चिमी विहार के स्कूल थे। उसी दिन शाम को कनॉट पैलेस स्थित LIC कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इससे हड़कंप मच गया था। उसके बाद पंजाब के स्वर्ण मंदिर के सामुदायिक लंगर हॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।