हरियाणा: ATM मशीन चोरी करके भागे चोर, लेकिन लाखों रुपयों से भरा कैश केबिन छोड़ गए
अक्सर चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में आपने भी चोरी के अलग-अलग मामलों के बारे में सुना भी होगा, लेकिन हाल ही में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल, हरियाणा के कुरूक्षेत्र से एक ATM में चोरी का मामला सामने आया है, जहां चोर ATM का ऊपरी हिस्सा तो ले गए, लेकिन कैश केबिन वहीं छोड़ गए, जिस वजह से लाखों रूपये बच गए। आइए जानें इस घटना के बारे में विस्तार से जानें।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नाकाम की चोरों की चोरी
यह मामला कुरुक्षेत्र के माथाना गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ATM मशीन का है, जहां रात करीब एक बजे चोर गाड़ी से ATM चोरी करने पहुंचे थे। लेकिन उनकी यह चोरी नाकाम रही, क्योंकि तभी ATM मशीन के पास स्थित दुकान का दुकानदार जाग गया और उसने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस को देख चोर गाड़ी में भागने लगे, लेकिन पुलिस को पास आता देख चोर गाड़ी छोड़ खेत के रास्ते फरार हो गए।
मशीन के उपर का हिस्सा ले गए चोर
चोर भागते हुए अपने साथ ATM मशीन के उपर का हिस्सा ले गए, लेकिन कैश केबिन वहीं छोड़ गए जिसमें सारे पैसे होते हैं। चोरों ने ATM मशीन के कमरे का शटर तोड़ हुआ था। साथ ही बाहर लगे CCTV कैमरे को भी मोड़ और केबिन में लगे CCTV पर स्प्रे कर रखा था। फिलहाल, चोरों की गाड़ी पुलिस की हिरासत में है और उसके अंदर हथोड़े, जेक और अन्य सामान आदि बरामद किए गए हैं।
हाल ही में हरियाणा कई बार हो चुकी है ATM मशीन की चोरी
इससे पहले हाल ही में हरियाणा के कैथल और रेवाड़ी जिले से भी कई मामले सामने आ चुके हैं। जहां कैथल में 17 मार्च की रात चोरों ने छोटू-राम चौक पर स्थित ATM मशीन को उखाड़ ले गए थे, जिसमें 12 लाख 95 हजार रुपये थे। वहीं, रेवाड़ी के कोसली में चोर 6 लाख 20 हजार कैश से भरी ATM उखाड़ ले गए थे। इस वारदात को कोसली थाने से महज 300 मीटर दूरी पर अंजाम दिया गया था।
जब ATM मशीन समझ पासबुक प्रिंट करने वाली मशीन चोरी कर बैठे चोर
आपने हमेशा ATM मशीन चोरी की खबरें सुनी होगी, लेकिन चोरों ने असम के गुवाहाटी जिले में स्थित SBI शाखा की पासबुक प्रिंट करने वाली मशीन चुराने की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, गुवाहाटी में चार युवक जान जोखिम में डालकर SBI बैंक की एक शाखा में ATM मशीन चुराने पहुंचे थे, लेकिन वो ATM मशीन की जगह पासबुक प्रिंट करने वाली मशीन चुरा बैठे। इसके बाद पुलिस ने चारों को अपनी गिरफ्त में ले लिया था।