कोरोना: केरल में पॉजिटिविटी रेट 18 प्रतिशत पार, वैक्सीनेशन और टेस्टिंग तेज करेगी सरकार
केरल में बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज बनी हुई है और यहां देश में सर्वाधिक दैनिक मामले दर्ज हो रहे हैं। राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) 18 प्रतिशत से अधिक पहुंच गई है। इसके बाद राज्य सरकार ने उन जिलों में टेस्टिंग बढ़ाने का फैसला किया है, जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है। इसके अलावा सरकार ने पूरे राज्य में वैक्सीनेशन तेज करने का निर्णय लिया है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
मंगलवार को TPR 18 प्रतिशत से पार पहुंची
मंगलवार को केरल में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 18.04 प्रतिशत पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्तर पर यह पिछले दो महीनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है, लेकिन केरल में इसमें तेज इजाफा देखा जा रहा है। एक महीने पहले यहां TPR 10 प्रतिशत थी। TPR का मतलब होता है कि कुल सैंपल में से कितनों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। 100 सैंपल में से 18 पॉजिटिव आने पर TPR 18 प्रतिशत होगी।
अस्पतालों से तैयार रहने को कहा गया
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि ओणम के दौरान पाबंदियों से कुछ छूट दी गई थी, जिसके बाद मामलों में इजाफा होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा, "अस्पतालों को तैयार रहना होगा। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि होम आइसोलेशन वाले मरीज बाहर न निकले। अगर कोई व्यक्ति किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संक्रमित पाया जाता है तो उस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों का टेस्ट किया जाएगा।"
मुख्यमंत्री ने दिए टेस्टिंग तेज करने के निर्देश
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने समीक्षा बैठक कर राज्य में टेस्टिंग तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वायनाड, पथनमथिट्टा, तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम में 18 साल से अधिक की 70 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की एक खुराक दी जा चुकी है। इन जिलों में केवल संक्रमण के लक्षण दिखाने वाले लोगों के टेस्ट होने चाहिए, वहीं बाकी के 10 जिलों में टेस्टिंग का दायरा बढ़ाने की जरूरत है। इसके अलावा वैक्सीनेशन भी तेज किया जाएगा।
सितंबर अंत तक व्यस्क आबादी को कम से कम एक खुराक देने का लक्ष्य
स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने कहा कि सितंबर अंत तक केरल की व्यस्क आबादी को कम से कम एक खुराक लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। सोमवार तक केरल की 67 प्रतिशत व्यस्क आबादी कम से कम एक खुराक लगवा चुकी है।
केरल में कैसे हैं संक्रमण के हालात?
केरल में बीते दिन 24,296 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 173 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 38,51,984 हो गई है। इनमें से 1,59,335 सक्रिय मामले हैं, 36,72,357 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 19,757 लोगों की मौत हुई है। राज्य में मंगलवार को 1,34,706 टेस्ट किए गए थे। फिलहाल यहां 4.60 लाख से अधिक लोग क्वारंटीन में रह रहे हैं।
देश में बीते दिन फिर बढ़े सक्रिय मामले
पूरे देश की बात करें तो भारत में बीते दिन कोरोना के 37,593 नए मामले सामने आए और 648 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,25,12,366 हो गई है। इनमें से 4,35,758 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर बढ़कर 3,22,327 हो गई है। देश में पिछले दो महीने से दैनिक मामले लगभग स्थिर हो गए हैं और ये एक चिंता का विषय है।