जेनिफर विंगेट हुई कोरोना संक्रमित, शुरू करने वाली थीं वेब सीरीज की शूटिंग
देशभर में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर बढ़ रहा है। बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया के कई सितारे कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। अब छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री जेनिफर विंगेट भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। जेनिफर ने बताया है कि उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। आइए जानते हैं जेनिफर ने अपने पोस्ट में क्या कुछ लिखा।
जेनिफर में कोरोना का कोई लक्षण नहीं
जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हां, यह सच है कोरोना ने दस्तक दे दी है। इसने मुझ पर हमला कर दिया है, लेकिन मेरे अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं।' उन्होंने लिखा, 'मुझे फिलहाल इससे कोई परेशानी नहीं हो रही है, इसलिए कृपया आप मेरी चिंता बिल्कुल ना करें। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मैं दोबारा काम पर लौटने का इंतजार कर रही हूं।'
20 जुलाई से अपनी इस वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने वाली थीं जेनिफर
जेनिफर ने आगे लिखा, 'आप सभी की दुआओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। मेरी तरफ से आपको ढेर सारा प्यार।' स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर 20 जुलाई से 'कोड एम' के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने वाली थीं। इसकी शूटिंग शुरू करने से पहले जेनिफर ने एहतियात के तौर पर कोविड की जांच के लिए टेस्ट करवाया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके तुंरत बाद ही जेनिफर ने खुद को घर पर क्वारंटाइन कर लिया।
यहां देखिए जेनिफर का पोस्ट
दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित थीं जेनिफर
टीवी धारावाहिकों में सफलता पाने के बाद जेनिफर को एकता कपूर की वेब सीरीज 'कोड एम' में देखा गया था। इस शो में मेजर मोनिका मेहरा के किरदार में जेनिफर ने सबका दिल जीत लिया। जेनिफर की परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया। सीरीज के पहले सीजन को मिली लोकप्रियता के बाद इसका दूसरा सीजन बनाया जा रहा है। इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए जेनिफर बेहद उत्साहित थीं, लेकिन फिलहाल शूट टाल दिया गया है।
देश में कैसे हैं कोरोना के हालात?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,383 नए मामले सामने आए और 507 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,12,57,720 हो गई है। इनमें से 4,18,987 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दूसरे दिन बढ़कर 4,09,394 हो गई है। देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते दिन 8,159 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं, 165 मरीजों की मौत हुई।