तेलंगाना: कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए 20 दिनों में तैयार हुआ 1,500 बेड का अस्पताल
तेलंगाना ने कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई के लिए महज 20 दिनों में 1,500 बेड का अस्पताल तैयार कर लिया है। हैदराबाद के एक खेल परिसर की 14 मंजिला इमारत में तैयार किया गया यह अस्पताल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को भर्ती करने के लिए तैयार है। इमारत को अस्पताल में बदलने के लिए लगभग 1,000 कर्मचारी लगाए गए थे। इस विशेष अस्पताल 50 इंटेनसिव केयर यूनिट (ICU) बेड का इंतजाम किया गया है।
2002 में तैयार किया गया था खेल परिसर
इस अस्पताल को तैयार करने वाली टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि इस खेल परिसर का निर्माण 2002 में किया गया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह साबित कर दिया है कि केवल चीन ही महज 10 दिनों में 1,000 बेड का अस्पताल तैयार नहीं कर सकता। अगर समय पर फैसले लिए जाए और योजना को सही ढंग से अमलीजामा पहनाया जाए तो तेलंगाना भी ऐसा शानदार काम कर सकता है।
सालों से प्रयोग में नहीं थी इमारत
खेल परिसर की मंजिल को अस्पताल में बदलने का काम तेलंगाना स्टेट मेडिकल सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन (TSMSIDC) को सौंपा गया था, जिसने तीन सप्ताह से कम समय में यह काम कर दिखाया है। अधिकारी ने बताया, "10 साल पहले इसकी सात मंजिल इस्तेमाल की गई थी। बाकी मंजिलों में कुछ काम बाकी थी और इन्हें कभी काम में नहीं लिया गया। जैसे ही हमें राज्य सरकार से मंजूरी मिली, हमने 20 दिनों में इस अस्पताल को तैयार कर दिया।"
सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में बदला जाएगा विशेष अस्पताल
राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि कोरोना वायरस संकट खत्म होने के बाद इस अस्पताल को सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में बदला जाएगा, जिसे तेलंगाना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (TIMS) के नाम से जाना जाएगा।
खेल परिसर में आयोजित हुए थे 2003 के अफ्रो-एशियन गेम्स
जिस खेल परिसर की इमारत में यह अस्पताल तैयार किया गया है, उस परिसर का नाम पूर्व लोकसभा स्पीकर जीएमसी बालयोगी के नाम पर रखा गया है। इस परिसर को 2003 में अफ्रो-एशियन गेम्स आयोजित करने के लिए तैयार किया गया था। परिसर में 30,000 दर्शकों की क्षमता वाला एक स्टेडियम भी है। इस इमारत की कुछ मंजिलों में 2007 में हुए वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स के दौरान खिलाड़ियों और अन्य स्टाफ को ठहराया गया था।
तेलंगाना में 7 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन
तेलंगाना में मंगलवार को सामने आए 56 मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 928 पहुंच गई है। इनमें से 194 ठीक हो चुके हैं और 23 की मौत हुई है। मंगलवार को राज्य में महामारी के कारण कोई मौत नहीं हुई, जबकि आठ लोग महामारी से ठीक होकर अपने घर लौटे थे। याद दिला दें कि तेलंगाना सरकार ने राज्य में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को 7 मई तक आगे बढ़ा दिया है।
ओडिशा ने 15 दिनों में तैयार किया था 1,000 बेड का अस्पताल
तेलंगाना से पहले ओडिशा ने भी 15 दिनों के भीतर 1,000 बेड का अस्पताल तैयार किया था। इस अस्पताल को तैयार करने के लिए ओडिशा सरकार, कॉर्पोरेट और मेडिकल कॉलेज के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ था।