हैदराबाद: डॉक्टर रेप और हत्याकांड के आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस?
क्या है खबर?
हैदराबाद में महिला वेटरनरी डॉक्टर के रेप और हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इन तक पहुंचने में पुलिस को पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एक युवक और टायर मैकेनिक से अहम सुराग मिले।
गुरुवार सुबह रंगारेड्डी जिले में एक पुल के नीचे डॉक्टर की लाश मिली थी। इस घटना ने दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप की याद दिला दी।
देशभर में लोग डॉक्टर के दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
घटनाक्रम
पीड़िता की स्कूटी में पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे आरोपी
पुलिस को इस मामले में पहला अहम सुराग गुरुवार रात को मिला। रात लगभग 12:30 बजे पेट्रोल पंप पर काम करने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि लाल रंग की स्कूटी पर दो लोग पेट्रोल लेने के लिए आये थे।
युवक ने पुलिस को जिस स्कूटी के बारे में बताया वो पीड़िता की स्कूटी थी। जिस समय आरोपी पेट्रोल लेने के लिए पहुंचे थे, उसी समय के आसपास पीड़िता ने अपनी बहन को फोन किया था।
घटनाक्रम
टायर मैकेनिक के पास स्कूटी लेकर गए थे आरोपी
युवक ने कहा कि जब उसने आरोपियों को पेट्रोल देने से मना किया तो वो शादनगर की तरफ चले गए।
पुलिस ने उस इलाके में स्थित सभी पेट्रोल स्टेशन, मैकेनिक और दूसरी दुकानों पर पूछताछ की।
इसी दौरान टोल प्लाजा के पास काम करने वाले एक टायर मैकेनिक ने बताया कि दो लोग लाल स्कूटी के टायर में हवा भरवाने के लिए आए थे।
इसी लाल स्कूटी का जिक्र पेट्रोल पंप पर काम करने वाले युवक ने किया था।
CCTV
CCTV फुटेज में दिखा ट्रक
पुलिस ने जांच के लिए उस इलाके में लगे सभी CCTV कैमरों की फुटेज भी निकाली। एक फुटेज में पुलिस को एक ट्रक दिखाई दिया।
पीड़िता ने अपनी बहन को किए फोन कॉल में आसपास ट्रक खड़े होने की जानकारी दी थी। फुटेज में दिखा कि बुधवार रात को टोल प्लाजा से लगभग 300 मीटर दूर एक ट्रक खड़ा है।
यहां से सुराग मिलने के बाद पुलिस ट्रक के मालिक तक पहुंची।
घटनाक्रम
लाश जली या नहीं, ये देखने दोबारा आए थे आरोपी
मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह देखकर हैरत होती है कि आरोपियों ने किस तरह इस घिनौनी वारदात को योजना बनाकर अंजाम दिया।
हैवानियत करने के बाद उन्होंने लाश को कंबल में लपेटा और इसे आग लगा दी। वो दोबारा ये देखने भी गए थे कि लाश पूरी तरह जली है या नहीं।
इसके बाद उन्होंने स्कूटी की नंबर प्लेट हटाकर छोड़ दिया। बाद में ट्रक में बैठकर चारों फरार हो गए।
ट्रायल
फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगा ट्रायल
गुरुवार रात डॉक्टर का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी।
दरअसल, बुधवार रात को आरोपियों ने डॉक्टर की स्कूटी पंक्चर कर दी थी। इसके बाद वो पीड़िता के मदद के बहाने आगे आए और पीड़िता को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप किया और हत्या कर दी।
इस घटना के बाद लोगों में रोष व्याप्त है। राज्य के मुख्यमंत्री ने मामले का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का ऐलान किया है।