महिला डॉक्टर की लाश के साथ भी किया गया था रेप, जबरन पिलाई गई थी शराब
महिला वेटरनरी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में रूह कंपा देने वाली जानकारियां सामने आई हैं। शनिवार को इस मामले में कोर्ट में रिमांड रिपोर्ट दाखिल की गई थी। इसमें पता चला है कि चारों आरोपियों ने डॉक्टर की मौत के बाद भी ट्रक के केबिन में उसकी लाश के साथ रेप किया था। इस घटना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। सोमवार को राज्यसभा में भी सांसदों ने यह मुद्दा उठाया।
पीड़िता को जबरन पिलाई गई शराब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारो दरिंदों ने शराब पीकर डॉक्टर के साथ हैवानियत को अंजाम दिया था। जब डॉक्टर ने मदद मांगने के लिए आवाज लगाई तो दरिंदो ने जबरन उसे भी शराब पिलाने की कोशिश की। डॉक्टर ने जब शराब पीने से मना किया तो उन्होंने सिर पर वार किया। इन दरिंदो के सिर पर इस कदर हैवानियत सवार थी कि उन्होंने रेप कर डॉक्टर को मार डाला और फिर लाश के साथ रेप किया।
सबूत मिटाने के लिए जलाया शव
कहा जा रहा है कि आरोपियों ने डॉक्टर की हत्या करने के बाद शव को केबिन में फेंका और एक-एक कर लाश के साथ रेप किया। इसके बाद चारों नीचे उतरे और डॉक्टर के कपड़े लेकर वापस केबिन में लौटे। इसके बाद आरोपी लाश फेंकने के लिए ट्रक लेकर हाइवे पर चलने लगे। कुछ देर चलने के बाद वो शादनगर के पास चेट्टनपल्ली इलाके में रुके, लाश को कंबल में लपेटा और पुल के नीचे फेंक दिया।
मजिस्ट्रेट ने थाने पहुंचकर दिया न्यायिक हिरासत का आदेश
आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए लाश को आग के हवाले किया था। घटना के बाद शनिवार को मजिस्ट्रेट पुलिस थाने पहुंचे और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दो दिन पहले बिना लाइसेंस गाड़ी चलाता पकड़ा गया था आरोपी
डॉक्टर के साथ रेप और हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ घटना से दो दिन पहले ही बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाता पकड़े गया था। वह 25 नवंबर को ईंटों से भरा ओवरलोड ट्रक लेकर जा रहा था। जब RTO अधिकारियों ने उसे रोका तो पता चला कि उसके पास लाइसेंस नहीं है। बाद में उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पिछले दो सालों से बिना दस्तावेजों के ट्रक चला रहा है।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगा ट्रायल
गुरुवार को डॉक्टर का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों ने बुधवार रात को डॉक्टर की स्कूटी पंक्चर कर दी थी। इसके बाद वो मदद के बहाने आगे आए और पीड़िता को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप किया और हत्या कर दी। इस घटना के बाद लोगों में रोष व्याप्त है। राज्य के मुख्यमंत्री ने मामले का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का ऐलान किया है।
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले युवक ने दिया था अहम सुराग
मामले की जांच में जुटी पुलिस को अहम सुराग पेट्रोल पंप पर काम करने वाले युवक ने दिया था। उस युवक ने पुलिस को फोन कर बताया था कि गुरुवार को लाल स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए आए थे। यह स्कूटी पीड़िता की थी। जब युवक ने पेट्रोल देने से मना किया तो आरोपी स्कूटी लेकर शादनगर की तरफ चले गए। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई।
बार एसोसिएशन नहीं लड़ेगा आरोपियों का केस
रंगारेड्डी जिला बार एसोसिएशन ने आरोपियों को कानूनी सहायता न देने का फैसला लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मट्टापल्ली श्रीनिवास ने इस फैसले के बारे में सूचित करते हुए बताया कि आरोपियों द्वारा किए गए जघन्य अपराध के खिलाफ नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी के तहत उन्हें कानूनी सहायता न प्रदान करने का फैसला लिया गया है। साथ ही एसोसिएशन ने सोमवार को इस मामले में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।