DTU Admission 2020: BTech और MBA सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए करें आवेदन
कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU) ने नए शैक्षणिक सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप MTech, PhD, BTech, BBA, MSc, MTech, MDes और MBA सहित अन्य किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आइए जानें कब तक और कैसे करें आवेदन।
इस तिथि तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि MBA के कुछ कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी, 2020 से शुरू हो गई थी। MBA (BA) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अप्रैल-02 जून, 2020 तक और MBA के लिए 28 अप्रैल, 2020 तक चलेगी। वहीं BDes के लिए 08-30 जून, 2020, BTech के लिए 15-23 जून, 2020 तक, BTech (Evening/Lateral) के लिए 11 जून-04 जुलाई, 2020 तक और BA (H)/BBA के लिए 09 जून-07 जुलाई, 2020 तक चलेगी।
कैसे होगा प्रवेश?
MBA और MDes कोर्स में प्रवेश CAT और CEED स्कोर के माध्यम से दिया जाएगा। वहीं BTech में एडमिशन ज्वॉइंट एडमिशन काउंसलिंग (JAC) के माध्यम से होगा। BBA में एडमिशन 12वीं में प्राप्त नंबरों के आधार पर होगा। PhD के लिए परीक्षा का आयोजन 01-02 जुलाई, 2020 के बीच किया जाएगा। MBA (BA) में प्रवेश के लिए इंटरव्यू का आयोजन 16-17 जून, 2020 के बीच किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dtu.ac.in पर जाना होगा। उसके बाद आपको जिस कोर्स के लिए आवेदन करना है, उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करें। उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। आवेदन सबमिट करने से पहले उसमें भरी हुई सारी जानकारी जांच लें।
यहां से प्राप्त करें ब्रोशर
DTU प्रवेश 2020 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ब्रोशर देखने के लिए यहां क्लिक करें।