हैदराबाद डॉक्टर रेप-हत्या केस: संसद में उठा मामला, जया बच्चन बोलीं- आरोपियों की हो लिंचिंग
तेलंगाना के हैदराबाद में सरकारी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का मामला सोमवार को संसद में भी उठा। दोनों सदनों में कई सदस्यों ने घटना पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। इसी क्रम में राज्यसभा में समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने कहा कि आरोपियों की लिंचिंग की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज लोग रेप की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार की तरफ से ठोस जवाब चाहते हैं।
जया ने कहा, पुलिस से पूछे जाने चाहिए सवाल
दिल्ली के निर्भया गैंगरेप केस के समय भी बेहद सक्रिय रहीं जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा, "चाहें निर्भया हो, कठुआ हो या फिर जो हैदराबाद में हुआ, मेरा विचार है कि लोग अब सरकार से एक उचित और ठोस जवाब चाहते हैं। मुझे ये लगता है कि ये जो घटना हैदराबाद में हुई, उससे पहले दिन भी उसी जगह एक हादसा हुआ। क्या वहां के जो सिक्योरिटी इनचार्ज हैं, क्या आपको नहीं लगता कि उनसे सवाल किए जाने चाहिए।"
हिचकते हुए बोलीं जया, आरोपियों की हो लिंचिंग
जया ने आगे कहा, "उनसे पूछा जाना चाहिए कि वो उस इलाके को सुरक्षित रख पाने में नाकाम क्यों रहे, जहां एक दिन पहले भी हादसा हो चुका था। इन लोगों को पूरे देश के सामने शर्मिंदा किए जाने की जरूरत है।" अंत में उन्होंने हिचकते हुए कहा, "अगर इस तरीके की चीजें कुछ देशों में होती हैं वहां जनता इसका न्याय करती है। मेरा सुझाव है कि ऐसे लोगों को जनता के सामने लाकर लिंच किया जाना चाहिए।"
सुनें जया बच्चन ने क्या कहा
राजनाथ सिंह बोले, जैसा सदन कहे वैसा कानून बनाने को तैयार सरकार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मामले पर संसद में बयान दिया। लोकसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, "इस घटना से पूरे देश शर्मसार हुआ है। इससे सभी आहत हुए हैं। आरोपियों को अपराध के लिए सबसे कठोर सजा दी जानी चाहिए।" ऐसे अपराधों को रोकने के प्रयासों पर राजनाथ ने कहा, "महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराधों को रोकने और खत्म करने के लिए सरकार जैसा पूरा सदन चाहे वैसा कानून बनाने को तैयार है।"
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के निर्भया गैंगरेप केस की याद दिलाने वाली ये घटना बुधवार रात को हुई थी। 27 वर्षीय महिला डॉक्टर अपनी स्कूटी को शमशाबाद टोल के पास खड़ी करके शाम 06:15 बजे टैक्सी लेकर त्वचा विशेषज्ञ के पास गई थी। इस दौरान चारों आरोपियों ने उसकी स्कूटी में पंचर कर दिया और जब रात 09:15 बजे वो वापस आई तो मदद के बहाने उसके पास गए। सभी आरोपियों ने शराब पी रखी थी।
मदद के लिए चिल्लाने पर महिला के मुंह में उड़ेली शराब
आरोपियों के संदेहपूर्ण व्यवहार पर शक होने पर महिला डॉक्टर ने अपनी बहन को फोन करके इसकी सूचना दी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला को जबरदस्ती टोल गेट के पास मौजूद झाड़ियों में ले गए और उसका फोन बंद कर दिया। जब महिला मदद के लिए चिल्लाने लगी तो उन्होंने उसे चुप कराने के लिए उसके मुंह में शराब उड़ेल दी। इसके बाद उन्होंने उसका रेप किया।
बेहोश होने तक किया रेप, होश में आने पर कर दी हत्या
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने महिला डॉक्टर का तब तक रेप किया जब तब वो बेहोश नहीं हो गई। जब वो होश में आने लगी तो उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने उसकी लाश को एक कंबल में लपेट कर ट्रक में डाला और घटनास्थल से 27 किलोमीटर दूर ले गए। यहां उन्होंने शव को एक फ्लाईओवर के नीचे रखा और सुबह लगभग 02:30 बजे पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया।
लाश के साथ भी किया आरोपियों ने रेप
पुलिस जांच में आरोपियों के महिला डॉक्टर की लाश के साथ भी रेप करने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा ये देखने के लिए कि लाश पूरी तरह जली है या नहीं, आरोपी घटनास्थल पर दोबारा वापस आए थे।