इंडिगो का डॉक्टर्स और नर्सों को बड़ा तोहफा, टिकट बुकिंग पर इस साल मिलेगी 25% छूट
कोरोना महामारी के दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर अन्य लोगों की जान बचाने में जुटे देश के डॉक्टर्स और नर्सों को लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो ने गुरुवार को बड़ा तोहफा दिया है। एयरलाइन कंपनी ने कोरोना महामारी में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें 31 दिसंबर तक हवाई यात्रा के लिए सभी बुकिंगों पर 25 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है। इसके लिए उसने 'टफ कुकी' नाम से अभियान की शुरुआत की है।
चेक-इन के समय दिखाना होगा पहचान पत्र- इंडिगो
इंडिगो ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि डॉक्टर्स और नर्स कोरोनो वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे हैं। वह उन्हें 31 दिसंबर, 2020 तक हवाई यात्रा के लिए सभी बुकिंग पर 25 प्रतिशत की छूट देगी। नर्सों और डॉक्टरों को चेक-इन के समय मान्य अस्पताल का पहचान पत्र दिखाना होगा। कंपनी ने कहा कि इंडिगो की वेबसाइट से बुकिंग के दौरान डिस्काउंट दिया जाएगा और यह छूट 1 जुलाई, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 तक वैध रहेगी।
'टफ कुकी' अभियान के तहत डॉक्टर्स और नर्सों का किया जाएगा स्वागत
इंडिगो के अनुसार डॉक्टर्स और नर्सों के लिए शुरू किए जा रहे टफ कुकी अभियान में उन्हें कुछ नया अनुभव महसूस होगा। उनकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए चेक-इन के समय उन्हें एक 'कुकी टिन' दिया जायेगा। इसके अलावा बोर्डिंग गेट पर उनके नाम की उद्घोषणा करते हुये स्वागत किया जायेगा और विमान में दिये जाने वाले PPE किट पर 'टफ कुकी' का स्टीकर होगा। विमान के अंदर भी उनका नाम लेकर स्वागत किया जाएगा।
घरेलू उड़ानों में 50 प्रतिशत के करीब रहा है यात्री भार
दो महीने के लॉकडाउन के बाद सरकार ने गत 25 मई घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया था, लेकिन उनमें अभी तक यात्री भार कम चल रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को ट्वीट किया कि 1 जुलाई को 785 फ्लाइट्स में 71,471 लोगों ने यात्रा की। इस हिसाब से एक विमान में औसत यात्रियों की संख्या 91 थी। आमतौर पर A320 विमानों में 180 सीटें होती हैं। ऐसे में यात्रीभार 50 प्रतिशत रहा है।
10 प्रतिशत किराया देकर बुक करा सकते हैं टिकट
बता दें कि पिछले महीने इंडिगो ने एक फ्लैक्सिबल पेमेंट स्कीम फ्लैक्स-पे को लॉन्च किया था। इसके तहत लोगों को बुकिंग के समय महज 10 प्रतिशत ही भुगतान करना होता है। शेष 90 प्रतिशत राशि का भुगतान टाल सकते हैं। यात्री यदि 10 प्रतिशत राशि से टिकट खरीदते हैं और वह बाकी बची 90 प्रतिशत राशि का भुगतान किए बिना बुकिंग को रद्द कर देते है, तो उन्हें यह 10 प्रतिशत राशि नहीं रिफंड की जाएगी।
इंडिगो के पास हैं 262 विमान
बता दें कि लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो के पास 262 विमान हैं। यह सबसे सस्ती यात्रा कराने के लिए मशहूर है। इस साल के पहले तीन महीनों में इंडिगो ने 62 डोमेस्टिक और 24 इंटरनेशनल विमानों से कुल 1,674 उड़ानें पूरी की थीं।