जानिए कब से होगा 'कौन बनेगा करोड़पति 12' का प्रसारण, अपने घर से सवाल पूछेंगे बच्चन!
कोरोना वायरस की वजह से काफी समय तक घरों में बंद रहने के बाद अब आखिरकार लोग फिर से अपने कामों पर लौटने लगे हैं। वहीं, मुंबई की फिल्म सिटी में भी एक बार फिर से हलचल होने लगी है। इसी बीच अब खबर आई है कि महानायक अमिताभ बच्चन की होस्टिंग वाला छोटे पर्दे का सबसे बड़ा क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन की शूटिंग भी अगस्त से शुरु होने वाली है।
अगस्त में शुरु होगा टेलीकास्ट
टेलीक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शो का पहला एपिसोड 24 अगस्त, 2020 से ऑन एयर हो सकता है। कहा जा रहा है कि इस दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का अच्छे से पालन होगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शो में आपको कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार KBC के सेट पर ऑडियंस नहीं देखाई देगी। खबरें सेट पर अमिताभ के मौजूद न रहने की भी हैं।
अमिताभ बच्चन घर से ही पूछेंगे सवाल
दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार महामारी से बचाव के चलते इस बार अमिताभ KBC की शूटिंग अपने घर से ही करेंगे। कहा जा रहा है कि शो पर आने वाले प्रतिभागियों से वह एक बड़ी स्क्रीन के जरिए जुड़ सकते हैं और यहीं से वह उनसे सवाल करेंगे। हालांकि, फिलहाल इन बदलावों को लेकर मेकर्स की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। अब यह तो वक्त के साथ ही पता चलेगा कि शो में क्या नयापन है।
दूसरी बार शुरु हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
गौरतलब है कि फिलहाल शो के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले मई में भी रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। अब दूसरी बार इसकी शुरुआत 25 जून से तीन जुलाई तक की गई है। इसके लिए सभी सवाल अमिताभ अपने घर से ही पूछ रहे हैं। इसके बाद एक ऑनलाइन ऑडिशन किया जाएगा, जिसमें जरनल नॉलेज टेस्ट पास करना होगा। आखिरी राउंड में पर्सनल इंटरव्यू का सामना करना होगा, जो इस बार वीडियो कॉल के जरिए होगा।
इन टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी हो चुकी है शुरु
'कौन बनेगा करोड़पति 12' के अलावा 'कुमकुम भाग्य', 'नागिन 4', 'भाभी जी घर पर हैं', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'पवित्र बंधन', 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा', 'तुझसे है राब्ता' और 'कुरबान हुआ' जैसे टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी फिर से शुरु हो चुकी है।
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन की फिल्मों की बात करें तो शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के अलावा उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है। जल्द ही उन्हें अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा जाने वाला है। इसके बाद वह इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'चेहरा' और नागराज मंजुले की 'झुंड' में नजर आने वाले हैं। हालात सामान्य होते ही वह अपनी इन फिल्मों पर काम शुरु करेंगे।