LOADING...
तेलंगाना के मंत्री बोले, गलत और क्रूर अपराध करोगे तो होगा एनकाउंटर

तेलंगाना के मंत्री बोले, गलत और क्रूर अपराध करोगे तो होगा एनकाउंटर

Dec 08, 2019
03:29 pm

क्या है खबर?

शनिवार को तेलंगाना के एक मंत्री ने हैदराबाद की महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के चार आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने को सही ठहराया। पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने इस दौरान कहा कि अगर कोई ऐसा कुछ गलत और क्रूर अपराध करेगा तो उसका एनकाउंटर होगा। उन्होंने इस मुठभेड़ को राज्य की के चंद्रशेखर राव सरकार की कानून व्यवस्था को सुधारने को लेकर प्रतिबद्धता का एक सबूत बताया।

इंटरव्यू

श्रीनिवास यादव बोले, आचरण गलत तो नहीं ले सकेंगे किसी तरह का लाभ

श्रीनिवास यादव ने ये बातें एक स्थानीय न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहीं। उन्होंने कहा, "यह एक संदेश है। अगर आपका आचरण गलत है तो आप किसी भी अदालती मुकदमे, जेल की सजा या बाद की जमानत का लाभ नहीं ले सकेंगे। अब ऐसा कुछ भी नहीं होगा। इसके जरिए हमने एक संदेश भेजा है कि अगर आप कुछ ऐसा करते हैं जो बहुत गलत और क्रूर है तो एनकाउंटर होगा।"

प्रशंसा

श्रीनिवास ने थपथपाई अपनी ही सरकार की पीठ

मुठभेड़ के लिए अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए श्रीनिवास ने कहा, "यह एक बहुत ही मजबूत संदेश है जो हमने भेजा है। यह एक आदर्श है जो हमने देश के लिए स्थापित किया है। हम न केवल अपनी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से, बल्कि कानून-व्यवस्था के मुद्दों से निपटने के माध्यम से भी एक मॉडल स्थापित कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि मामले में मुख्यमंत्री पर निशाना साधने से कुछ हासिल नहीं होगा क्योंकि उन्हें लोगों का समर्थन है।

Advertisement

एक और बयान

शुक्रवार को एक और मंत्री ने दिया था ऐसी ही बयान

श्रीनिवास यादव से पहले तेलंगाना के एक और मंत्री ऐसा ही बयान दे चुके हैं। शुक्रवार को राज्य के परिवहन मंत्री पी अजय कुमार ने कहा था कि राज्य ने तत्काल न्याय के मामले में खुद को एक प्रेरणा स्त्रोत के तौर पर साबित किया है। उन्होंने कहा था, "हमने दिखाया कि अगर कोई हमारी बेटियों पर बुरी नजर डालता है तो हम उसकी आंखें निकाल देंगे।" उन्होंने उम्मीद जताई थी कि मुठभेड़ से पीड़िता के परिजनों को शांति मिलेगी।

Advertisement

आलोचना

CJI बोबड़े ने की चिंता व्यक्त, कहा- न्याय को प्रतिशोध नहीं बनना चाहिए

इस बीच देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एसए बोबड़े ने ऐसी मुठभेड़ों पर चिंता व्यक्त की है। रविवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "हाल में हुई कुछ घटनाओं के बाद यह चर्चा फिर जोर पकड़ने लगी है कि न्याय में देरी नहीं होनी चाहिए। लेकिन मुझे नहीं लगता कि न्याय कभी भी तुरंत दिया जा सकता है। न्याय को कभी भी प्रतिशोध का रूप नहीं लेना चाहिए। प्रतिशोध में बदलने पर न्याय अपना चरित्र खो देता है।"

हैदराबाद

शुक्रवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे चारों आरोपी

हैदराबाद में 26 वर्षीय महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के चारों आरोपियों को शुक्रवार सुबह पुलिस ने नाटकीय घटनाक्रम में मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस आरोपियों को सुबह 03:30 बजे चटनपल्ली में उसी जगह लेकर गई थी जहां उन्होंने पीड़िता के शव को जलाया था। पुलिस के अनुसार, इस बीच आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीनकर उन पर फायरिंग की। आत्मसुरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें चारों आरोपी मारे गए।

जानकारी

मुठभेड़ पर उठ रहे सवाल

लोगों के तत्काल न्याय की मांग के बीच हुई इस मुठभेड़ पर लोग बंटे हुए हैं और इस पर सवाल भी उठ रहे हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए अपनी तरफ से जांच के आदेश दिए हैं।

Advertisement