OTT प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक सामग्री को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, बताई निगरानी की जरूरत
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म पर लोगों के लिए परोसी जा रही सामग्री पर चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार कई OTT प्लेटफॉर्म पर तो कभी-कभी पोर्नोग्राफी (अश्लील सामग्री) भी दिखाई जाती है। ऐसे में इसके रोकने के लिए सभी OTT प्लेटफॉर्म पर थोड़ी निगरानी रखने की जरूरत है। शीर्ष अदालत ने अमेजन की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर दर्ज मामलों में सुनवाई करते हुए यह बात कही है।
'तांडव' को लेकर उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए हैं कई मामले
बता दें कि अमेजन की वेब सीरीज 'तांडव' में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने और प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद की गरिमा से खिलवाड़ करने के आरोप लगे थे। उसके बाद उत्तर प्रदेश के लखनऊ, नोएडा और शाहजहांपुर में अमेजन की भारत में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अपर्णा पुरोहित, निर्देशक अली अब्बास, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी सहित अन्य के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे। इसमें उनकी गिरफ्तारी होना बाकी है।
इलाहबाद हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी पुरोहित को जमानत याचिका
उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए मामलों में पुरोहित ने इलाहबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। 25 फरवरी को हाई कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया। उस दौरान हाई कोर्ट ने कहा था कि इस तरह की वेब सीरीज बनाने वाले लोग बहुसंख्यक समुदायक के धर्म के पूजनीय पहलुओं को गलत तरीके से उपयोग में लेते हैं। इससे बहुसंख्यक लोगों की भावनाए आहत होती है। इसके बाद पुरोहित ने सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर की थी।
OTT प्लेटफॉर्म की होनी चाहिए निगरानी- सुप्रीम कोर्ट
मामले में जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, "हम देख रहे हैं कि कुछ OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री भी दिखाई जा रही है। अब आम तौर पर फिल्म और डिजिटल सामग्री देखेने के लिए लोग OTT प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में कुछ निगरानी की जानी चाहिए।" कोर्ट ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता को सोशल मीडिया के नियमन संबंधी सरकार के हालिया दिशा-निर्देशों की शुक्रवार तक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
अमेजन की कर्मचारी होने के बाद भी पुरोहित के खिलाफ दर्ज किए 10 मामले- रोहतगी
अपर्णा पुरोहित की ओर से अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि OTT प्लेटफॉर्म्स के रेगुलेशन हाल ही में आए हैं। पुरोहित महज अमेजन की एक कर्मचारी हैं। मामला सीरीज बनाने वालों के खिलाफ बनता है। इसके बाद भी उनके खिलाफ 10 मामले दर्ज कर दिए गए। इस पर कोर्ट ने कहा कि शुक्रवार को सरकार की ओर से सोशल मीडिया के नियमन संबंधी निर्देश आने के बाद पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी।
'तांडव' को लेकर अमेजन प्राइम वीडियो ने जताया है खेद
अमेजन प्राइम वीडियो ने मामले में मंगलवार को एक वीडियो जारी कर खेद जताया है। बयान में कहा है, "अमेजन प्राइम वीडियो को खेद है कि सीरीज 'तांडव' के कुछ दृश्य दर्शकों को आपत्तिजनक लगे। हम किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते थे। मामला सामने आने पर आपत्तिजनक दृश्यों को हटा दिया गया था या फिर एडिट किया गया था। हम दर्शकों की आस्थाओं का सम्मान करते हैं और इसके लिए बिना शर्त माफी मांगते हैं।"