INX मीडिया केस: 2 सितंबर तक बढ़ी चिदंबरम की CBI कस्टडी, खुद दी रजामंदी
क्या है खबर?
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत ने INX मीडिया केस में कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम की CBI कस्टडी 2 सितंबर तक बढ़ा दी है।
इससे पहले चिदंबरम के पक्ष ने खुद सुप्रीम कोर्ट में सोमवार यानि 2 सितंबर तक कस्टडी में रहने से कोई आपत्ति नहीं होने की बात कही थी।
सुप्रीम कोर्ट चिदंबरम की कस्टडी पर विशेष CBI अदालत के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई करने को राजी हुआ है।
सुनवाई
चिदंबरम से रोजाना हो रही 8-10 घंटे पूछताछ
चिदंबरम की CBI कस्टडी आज खत्म हो रही थी और इस पर सुनवाई के लिए विशेष CBI अदालत लाया गया।
CBI की ओर से पेश एसोशिएट सॉलिसिटर जनरल (ASJ) केएम नटराज ने कोर्ट से चिदंबरम की पांच दिन की कस्टडी और मांगी।
इस पर जज ने उनसे पूछा कि उन्हें और कस्टडी क्यों चाहिए और चिदंबरम से रोजाना कितने घंटे सवाल किए जा रहे हैं।
इस पर ASJ नटराज ने जवाब दिया- आठ से 10 घंटे।
रजामंदी
चिदंबरम के वकील बोले, हमें सोमवार तक कस्टडी में रहने से कोई आपत्ति नहीं
ASJ नटराज ने कस्टडी के पक्ष में दलील देते हुए कहा कि चिदंबरम के पक्ष ने खुद सुप्रीम कोर्ट में सोमवार तक कस्टडी में रहने का प्रस्ताव दिया है।
इस पर चिदंबरम के वकील दायन कृष्णन ने कहा कि कल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी और हमने कोर्ट से कहा कि याचिका पर सुनवाई होने तक हमें चिदंबरम के CBI कस्टडी में रहने पर कोई आपत्ति नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का हुआ विशेष अदालत में जिक्र
दरअसल, CBI को चिदंबरम की कस्टडी देने के विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ कल उनके वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय बेंच ने इस पर सोमवार को सुनवाई करने का फैसला लिया है।।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद चिदंबरम ने याचिका पर सुनवाई होने तक यानि सोमवार तक CBI कस्टडी में रहने का प्रस्ताव दिया था।
विशेष CBI अदालत में इसी का जिक्र किया गया।
पूछताछ
चिदंबरम से 55 घंटे में पूछे गए 400 सवाल
इस बीच कृष्णन ने विशेष अदालत में CBI की जांच और पूछताछ पर सवाल खड़े किए।
उन्होंने कहा कि अब तक जितनी भी पूछताछ की गई है, उनमें फर्जी कंपनियों और धन के लेनदेन से संबंधित एक भी सवाल नहीं पूछा गया है।
उन्होंने कहा, "चिदंबरम को बार-बार तीन फाइलें दिखाई गईं और उनसे 55 घंटे सवाल पूछे गए। अब तक 400 सवाल पूछे जा चुके हैं और उन्होंने हर का जवाब दिया।"
आदेश
ED के चिदंबरम को गिरफ्तार करने पर 5 सितंबर तक रोक
दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद विशेष अदालत ने चिदंबरम की CBI कस्टडी सोमवार तक बढ़ा दी।
इस बीच INX मीडिया केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्तारी से सुरक्षा के लिए चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।
कोर्ट ने मामले में 5 सितंबर तक अपना फैसला सुरक्षित रखा है और तब तक ED के चिदंबरम को गिरफ्तार करने पर रोक लगाई है।