उत्तरी रेलवे ने छुट्टियों की वजह से शुरू की 'समर स्पेशल ट्रेनें', जुलाई तक मिलेगी सुविधा
गर्मी की छुट्टियाँ शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में हर कोई घूमने का प्लान बना रहा है। लोगों को यात्रा के दौरान परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे 'समर स्पेशल ट्रेनें' संचालित कर रहा है। उत्तरी रेलवे ने अपने सभी जोनल रेलवे के साथ मिलकर स्पेशल ट्रेनों को पूरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें रोज़ाना चलने वाली ट्रेनों से लेकर साप्ताहिक, सप्ताह में दो बार चलने वाली, सप्ताह में तीन बार चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
कालका और आनंद विहार से वैष्णों देवी के लिए ट्रेनें
वैष्णों देवी का दर्शनकरने वालों के लिए कालका से कटरा (04530) तक और कटरा से कालका (04504) तक की स्पेशल ट्रेन शुरू की गई हैं। यह ट्रेन सप्ताह में एक बार बृहस्पतिवार के दिन चलेगी। वहीं जो लोग आनंद विहार से वैष्णों देवी जाना चाहते हैं, उनके लिए ट्रेन आनंद विहार से कटरा (04401) और कटरा से आनंद विहार (04402) तक के लिए शुरू की गई है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी।
वाराणसी से भी वैष्णों देवी के लिए स्पेशल ट्रेन
जो लोग वाराणसी से वैष्णों देवी जाना चाहते हैं, उनके लिए गाड़ी संख्या 04611 और 04612 की ट्रेन कटरा से वाराणसी (रविवार) और वाराणसी से कटरा (मंगलवार) के लिए सप्ताह में एक दिन के लिए शुरू की गई है।
यहाँ देखें स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
जो लोग दिल्ली से बरौनी जाना चाहते हैं, उनके लिए दिल्ली से बरौनी (04024) और बरौनी से दिल्ली (04023) तक स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी। वहीं इलाहाबाद से जम्मू (04111) और जम्मू से इलाहाबाद (04112) के लिए भी साप्ताहिक ट्रेन शुरू की गई है। इन ट्रेनों के अलावा और भी कई सारी 'समर स्पेशल ट्रेने' शुरू की गई हैं, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जुलाई तक संचालित की जाएँगी ट्रेनें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तरी रेलवे द्वारा चलाई जा रही ये सभी ट्रेनें जुलाई तक संचालित की जाएँगी। लिस्ट से आप पूरी जानकारी ले सकते हैं, इसके अलावा अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप रेलवे के इंक्वायरी नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। सुरक्षा के लिए 182 और शिकायत करने के लिए 138 पर कॉल कर सकते हैं। रेलवे ने कहा है कि टिकट रेलवे काउंटर या अधिकृत एजेंट से ही ख़रीदें।