
फ्यूचर ग्रुप को खरीदने की तैयारी में अमेजन, अगले महीने हो सकती है घोषणा
क्या है खबर?
कुछ महीने पहले अमेरिकी कंपनी वालमार्ट ने भारतीय कंपनी फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी खरीदी थी। अब ऐसा ही एक और सौदा होने जा रहा है।
दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी अमेजन भारत के फ्यूचर ग्रुप में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है।
फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक किशोर बियानी अमेजन के साथ इस सौदे को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
दोनों कंपनियां उस समझौते को अंतिम रूप देने में जुटी है, जिसमें किशोर बियानी के शेयर अमेजन खरीद लेगी।
शुरुआती चरण
दोनों कंपनियों की तरफ़ से नहीं आयी कोई आधिकारिक टिप्पणी
बियानी और उनके परिवार के पास फ्यूचर ग्रुप के 46.51 प्रतिशत शेयर हैं, जिनमें से 40.3 प्रतिशत हिस्सा गिरवी है।
अमेजन शुरुआती चरण में फॉरेन पोर्टफोलिया इन्वेस्टर (FPI) रूट से फ्यूचर ग्रुप के 9.5 प्रतिशत शेयर खरीदेगी।
धीरे-धीरे अमेजन पूरे फ्यूचर ग्रुप का अधिग्रहण कर लेगी। इसमें 8-9 साल का वक्त लग सकता है। दिसंबर में इस बारे में घोषणा की जा सकती है।
हालांकि, दोनों कंपनियों की तरफ से इस बारे में कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।
बाजार
भारतीय बाजार पर है अमेजन की नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन ने फ्लिपकार्ट के सामने भी ऐसा ही ऑफर रखा था, लेकिन फ्लिपकार्ट के संस्थापक बिन्नी बंसल और सचिन बंसल ने यह ऑफर ठुकरा दिया था।
अमेजन ने हाल ही में आदित्य बिड़ला ग्रुप की 'मोर सुपरमार्केट' चेन में हिस्सेदारी खरीदी थी और इसके अधिग्रहण के साथ-साथ संजीव गोयनका के 'स्पेंसर्स रिटेल' को खरीदने की योजना बना रही है।
कंपनी ने पिछले साल 'शॉपर्स स्टॉप' में पांच प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी थी।
बातचीत
दोनों कंपनियों के बीच बातचीत जारी
फ्यूचर ग्रुप और अमेजन के बीच फैशन और FMCG क्षेत्र में भी समझौता करने की बातचीत जारी है।
इसके लिए दोनों कंपनियों के पेमेंट ऑप्शन को भी व्यवस्थित करने की कोशिश की जा रही है।
इस समझौते के बाद अमेजन की फ्यूचर ग्रुप के ब्रांड तक एक्सक्लूसिव पहुंच हो जाएगी और कंपनी फूड और ग्रॉसरी की डिलिवरी के लिए अपने नेटवर्क का उपयोग कर सकेगी।
साथ ही फ्यूचर ग्रुप के फैशन ब्रांड के सहारे कंपनी अपने डिजिटल स्टोर खोल सकेगी।
पहुंच
देशभर के 355 शहरों में हैं फ्यूचर ग्रुप के स्टोर
फ्यूचर ग्रुप के पास FMCG, फूड, फैशन और फूटवियर में 80 से ज्यादा प्रोडक्ट है। ग्रुप की अपने स्टोर में 50 फीसदी बिक्री खुद के ब्रांड की है।
बता दें कि इसके रिटेल नेटवर्क 'बिग बाजार' के देशभर के 355 शहरों में 2,000 से ज्यादा स्टोर्स हैं।
इस सौदे के बाद अमेजन के पास 355 शहरों में अपने डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर होंगे, जहां से वह कुछ ही घंटों में फूड, गार्मेंट्स, फुटवियर और ग्रॉसरी डिलिवर कर सकेगी।
जानकारी
बिग बाजार नाम से हाइपरमार्केट चेन चलाता है फ्यूचर ग्रुप
फ्यूचर रिटेल लिमिटेड देश में 'बिग बाजार' नाम से हाइपरमार्केट चेन चलाती है। ग्रुप का मौजूदा मार्केट कैप Rs. 26,648.69 करोड़ है। वहीं सितंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी की बिक्री Rs. 4,928.52 करोड़ और मुनाफा Rs. 175.10 करोड़ रहा था।