भारत में पहली बार, गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई का यूट्यूब पर किया गया लाइव प्रसारण
कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर के न्यायालयों में ऑनलाइन सुनवाई हो रही है। सुप्रीम कोर्ट में भी काफी समय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हो रही है। वहीं, अब गुजरात हाईकोर्ट में सबसे अलग हटकर सुनवाई का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया गया। यह देश के हाईकोर्ट के इतिहास का पहला मामला है, जब किसी हाईकोर्ट द्वारा मामलों की सुनवाई का लाइव प्रसारण किया गया है। इसको लेकर देशभर में चर्चा हो रही है।
सुनवाई के लाइव प्रसारण के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी याचिका
बता दें कि साल 2017 में निरमा यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट पृथ्वीराज सिंह जाला ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। जिसमें उसने न्याय तक सबकी पहुंच और ओपन कोर्ट के सिद्धांतों का हवाला देकर सुनवाई का लाइव प्रसारण करने के आदेश देने की मांग की थी। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जनता को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित अदालतों की सुनवाई देखने की अनुमति दी जानी चाहिए।
गुजरात हाईकोर्ट ने जारी किया लाइव प्रसारण का आदेश
मामले को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने सोमवार से मामलो की सुनवाई का लाइव प्रसारण करने के आदेश जारी कर दिए। रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ ने सोमवार से सुनवाई का लाइव प्रसारण करने का आदेश दिया था। इसके तहत उनके कोर्ट में हुई सुनवाई का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया है। इसी तहर अन्य न्यायाधीयों के कोर्ट में होने वाली सुनवाई का भी लाइव प्रसारण किया जाएगा।
लाइव प्रसारण के लिए पहले कार्य पूरा कर चुका था प्रशासनिक पक्ष
हाईकोर्ट के आदेश में कहा गया है कि कोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई के दौरान ओपन कोर्ट की अवधारणा को लागू करने और इसे व्यापक बनाने की दृष्टि से हाईकोर्ट का प्रशासनिक पक्ष पहले ही अपना काम पूरा कर चुका था। इसके तहत कोई भी व्यक्ति कोर्ट में होने वाली सुनवाई तक अपनी पहुंच बना सकता है। इससे कोर्ट के कामकाज में और अधिक विश्वसनियता आएगी और लोग सभी मामलों की सुनवाई को लाइव देख सकेंगे।
फिलहाल प्रायोगित तौर पर किया जा रहा है लाइव प्रसारण
हाईकोर्ट के आदेश में कहा गया है कि फिलहाल मामलों की सुनवाई का लाइव प्रसारण प्रायोगिक तौर पर किया जा रहा है। लाइव प्रसारण के प्रभाव और अन्य कारकों की समीक्षा करने के बाद इसे लगातार जारी रखने या फिर निचली अदालतों में भी लागू करने पर निर्णय किया जाएगा। बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट कोरोना महामारी में सुरक्षा को देखते हुए गत 24 मार्च से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से काम कर रहा हैं।
1,500 लोगों ने देखा सुनवाई का सीधा प्रसारण
मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ की कोर्ट में हुई सुनवाई के किए गए लाइव प्रसारण को करीब 1,500 लोगों ने लाइव देखा है। इससे लोगों की रुचि का अंदाजा लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं, हाईकोर्ट ने लाइव प्रसारण से अन्य लोगों को जोड़ने के लिए अपनी वेबसाइट पर लिंक भी उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट कायू ट्यूब चैनल में भी उपलब्ध होगा। इसी तरह लिंक को प्रत्येक कार्य दिवस की शाम को अपडेट किया जाएगा।