
किसी को कैसे पता चलेगा कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित होकर ठीक हो चुका है?
क्या है खबर?
हर बीतते दिन के साथ कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
दुनियाभर में तीन करोड़ से ज्यादा और भारत में 58 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
इसी बीच कई शहरों के सीरो सर्वे की रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनके अनुसार बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित होकर ठीक भी हो चुके हैं।
ऐसे में कुछ स्वस्थ लोगों को लगता है कि वो भी संक्रमित हुए थे। इसका कैसे पता लगाया जा सकता है?
जानकारी
कैसे पता लगे कि किसी को पहले कोरोना हो चुका है?
कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए कई टेस्ट प्रचलन में हैं।
ऐसा ही एक एंटीबॉडी टेस्ट है, जो खून के सैंपल के जरिये किसी व्यक्ति के शरीर में कोरोना से लड़ने वाली एंटीबॉडी की मौजूदगी का पता लगाकर बता सकता है कि वह कोरोना की चपेट में आया है नहीं।
फिलहाल कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे स्वास्थ्यकर्मी ही एंटीबॉडी टेस्ट कर रहे हैं, जिससे किसी कंटेनमेंट जोन या हॉटस्पॉट इलाके में संक्रमण का पता लगाया जा रहा है।
जानकारी
क्या कोई व्यक्ति संक्रमित है तो उसमें लक्षण नहीं दिखेंगे?
बहुत लोगों के मामले में ऐसा होता है कि संक्रमित होने के बावजूद उनमें महामारी के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे और वो कुछ दिनों में पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। अधिकतर लोगों के मामले में ऐसा ही हो रहा है।
सवाल
क्या बिना लक्षण वाला संक्रमित व्यक्ति वायरस आगे फैला सकता है?
बिना कोई लक्षण वाले संक्रमित लोग भी कुछ समय तक दूसरे लोगों तक कोरोना वायरस पहुंचा सकते हैं।
जब किसी संक्रमित व्यक्ति में लक्षण होते हैं तो वह संपर्क में आने वाले लोगों को संक्रमित कर सकता है।
वहीं कुछ मामलों में लोग लक्षण जाने के बाद भी कुछ दिनों तक दूसरे लोगों तक वायरस फैला सकते हैं।
हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह जिंदा या मृत वायरस होता है।
कोरोना वायरस
क्या कोई व्यक्ति दो बार संक्रमित हो सकता है?
ऐसे बहुत कम मामले आए हैं, जिसमें कोई व्यक्ति दो बार संक्रमित हुआ है।
साधारण इम्यून सिस्टम वाले शरीर में एक बार संक्रमण होने के बाद कोरोना वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडी बन जाती है, जो उसे दोबारा संक्रमित होने से बचा लेती हैं।
इसी बीच चीन से ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि कुछ लोग दोबारा संक्रमित पाए जा रहे हैं। वैज्ञानिकों ने इसे लेकर कहा था कि ऐसा गलत टेस्टिंग के कारण हो सकता था।
कोरोना संक्रमण
दुनिया में कितने लोग संक्रमित?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 3.22 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 9.83 लाख लोगों की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 69.78 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.03 लाख लोगों की मौत हुई है।
दूसरे नंबर पर मौजूद भारत में कोरोना वायरस के 58.18 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 92,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।