वकीलों की फीस चुकाने के लिए बेचने पड़े गहने- अनिल अंबानी
एक समय दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स अनिल अंबानी ने लंदन की एक अदालत को बताया है कि वकीलों की फीस देने के लिए उन्हें गहने बेचने पड़े हैं। अंबानी ने यह भी कहा कि उनका परिवार उनका खर्च उठा रहा है। तीन चीनी बैंकों से लिए कर्ज के भुगतान के सिलसिले में हो रही एक सुनवाई के दौरान अनिल अंबानी ने बातें कही हैं। मई में अदालत ने उन्हें 5,281 करोड़ का कर्ज चुकाने का आदेश दिया था।
RCom के लिए अनिल अंबानी ने तीन चीनी बैंकों से लिया था कर्ज
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के भाई अनिल ने 2012 में RCom के लिए इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड मुंबई शाखा, चाइना डेवलेपमेंट बैंक और एग्जिम बैंक ऑफ चाइना से कर्ज लिया था। उन्होंने इसके लिए पर्सनल गारंटी दी थी। कुछ सालों बाद यह वैंचर असफल हो गया और RCom अब दिवालियापन की कार्यवाही के बीच है। इसके बाद कर्जदाता अनिल अंबानी के खिलाफ लंदन की अदालत में पहुंच गए हैं।
मई में अनिल को दिया गया था कर्ज चुकाने का आदेश
इस साल 22 मई को लंदन के हाई कोर्ट की कमर्शियल डिवीजन ने अनिल अंबानी को समझौते का सम्मान करते हुए कर्ज के भुगतान करने को कहा था। उन्हें इसके लिए 12 जून तक की समयसीमा दी गई थी। इस तारीख तक कर्ज का भुगतान न होने के कारण अदालत ने उनसे उनकी संपत्तियों की जानकारी मांगी थी। इसमें उनसे बैंक स्टेटमेंट और पिछले 24 महीनों के दौरान की क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन की जानकारियां देने को कहा गया था।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश हुए थे अनिल अंबानी
अनिल अंबानी सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए थे। तीन घंटे चली इस सुनवाई में अदालत ने उनसे उनकी देनदारियों, शाही जीवनशैली और उनके भाई की तरफ से मिलने वाली मदद के बारे में सवाल पूछे। इसके जवाब में अनिल अंबानी ने कहा कि सुनवाई सबके सामने न होकर निजी होनी चाहिए। 61 वर्षीय अंबानी ने कहा कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है। उनके इस बयान पर चीनी बैंकों ने विरोध किया।
बड़े ब्रांड्स में क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल को लेकर घेरे में आए अनिल
अदालत में तीनों बैंकों का पक्ष रख रहे बंकिम थांकी ने कहा कि अनिल ने अपनी संपत्ति को लेकर पूरी जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी ने हेरोड्स, डोल्चे एंड गबाना और हार्वे निकोल्स जैसे महंगे ब्रांड्स के आउटलेट्स पर अपना क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया है। इस पर अनिल ने कहा कि ये कार्ड उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी ने इस्तेमाल किए थे। वो क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इसलिए उनके पास इसकी रसीद नहीं है।
साधारण जीवन जी रहा हूं- अनिल अंबानी
सुनवाई के दौरान थांकी ने अनिल से उस नौका को लेकर भी सवाल किए, जो उन्होंने अपनी पत्नी टीना अंबानी को गिफ्ट की थी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कई सालों से इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है और वो साधारण जीवन जी रहे हैं। अनिल ने कहा, "मैं शराब नहीं पीता हूं, धुम्रपान नहीं करता हूं। मेरी शाही जीवनशैली को लेकर आ रही खबरें केवल मीडिया का काम है।" उन्होंने कहा कि उनके पास सिर्फ एक कलाकृति है।
अनिल ने अपने बेटे से भी लिया है कर्ज
सुनवाई के दौरान अनिल से उनकी मां से लिए गए 66 मिलियन डॉलर के कर्ज के बारे में भी पूछा गया है। इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस कर्ज की शर्तों को लेकर जानकारी नहीं है। अदालत ने यह भी पाया कि उन्होंने अपने बेटे से करोड़ों रुपये का कर्ज लिया है। थांकी ने अनिल अंबानी से पूछा कि क्या उन्होंने कर्जदाताओं को भ्रमित करने के लिए जानबूझकर अपनी संपत्ति टीना के नाम कर दी है।
मुकेश अंबानी की संपत्ति में बिना किराए रह रहे अनिल अंबानी
अदालत ने जब उनसे पूछा कि क्या वो अपने भाई मुकेश अंबानी की संपत्ति में बिना किराये के रह रहे हैं तो अनिल ने इसका जवाब हां में दिया। थांकी ने कहा कि अनिल की टीम ने बताया कि उनकी आय का दूसरा स्त्रोत है, लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया है। अंबानी का पक्ष वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे रख रहे थे। अनिल ने बताया कि वो अदालत की मदद कर रहे हैं और कोई जानकारी नहीं छिपाना चाहते।