सबसे ज्यादा डिस्लाइक किया गया 'सड़क 2' का ट्रेलर, गाने पर लगा चोरी का आरोप

फिल्मकार महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'सड़क 2' पिछले काफी सुर्खियों में छाई हुई है। बीते बुधवार को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इसी के साथ फिल्म को काफी हंगामा भी शुरु हो गया है। जहां, बुधवार से ही यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है, वहीं इस ट्रेलर में दिखाए एक गाने पर पाकिस्तानी गाने को कॉपी करने का आरोप लग गया है।
पाकिस्तानी म्यूजिक प्रोड्यूसर का दावा
दरअसल, हाल ही में एक पाकिस्तानी म्यूजिक प्रोड्यूसर शहजान सलीम ने दावा किया है कि इस ट्रेलर में दिखाया गाना 'इश्क कमाल' उनके द्वारा 2011 में पाकिस्तान में कंपोज किए गाने 'रब्बा हो' से काफी हद तक मिलता जुलता है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए यह बात कही है। इसी के साथ अपने इस दावे को साबित करने के लिए शहजान ने दोनों गाने सुनाए और उनके बीच समानताओं को प्वॉइंट किया है।
वीडियो क्लिप के जरिए लगाया आरोप
शहजान ने ट्वीट में लिखा, 'हम इस बारे में क्या करते हैं। यह गाना उस गाने की कॉपी है जो मैं पाकिस्तान में प्रोड्यूस किया और 2011 में हुआ। चलिए बात करते हैं दोस्तों।' उन्होंने इसके साथ 'सड़क 2' के ट्रोलर का छोटा से क्लिप में इस गाने को सुनाया। इसके बाद उन्होंने अपने गाने का वीडियो दिखाया, जो 8 सितंबर 2011 को रिलीज किया गया है। शहजान ने अपने इस ट्वीट में फॉर्स स्टार को भी टैग किया है।
देखिए शेजान का ट्वीट
@foxstarhindi
— Shezan Saleem a.k.a JO-G (@ssaleemofficial) August 12, 2020
What do we do about this. Copied from a song that I produced in Pakistan and launched in 2011.
Let's talk guys. pic.twitter.com/BtKAHzPYMI
ट्रेलर ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
बुधवार को रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा है। नेपोटिज्म के कारण फिल्म पर पहले ही काफी विवाद चल रहा था। ऐसे में ट्रेलर ने एक अनचाहा ही रिकॉर्ड बना लिया है। यूट्यूब पर इसे रिलीज के 24 घंटे बाद ही 95 फीसदी डिस्लाइक्स मिल चुके हैं। रिलीज के एक दिन बाद ही इसे अब तक तीन लाख से अधिक लाइक्स और 60 लाख से अधिक डिस्लाइक्स मिल चुके हैं।'
हॉटस्टार पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'सड़क 2' 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'सड़क' का सीक्वल हैं। यह फिल्म 10 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे टालना पड़ा। अब लंबे समय से सिनेमाघर बंद रहने के कारण यह फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारों को मुख्य किरदारों में देखा जा रहा है।